UP चुनाव: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के पास कई हथियार, करोड़ों की संपत्ति भी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीटों में शुमार मऊ सदर विधानसभा सीट इस बार भी चर्चा के केंद्र में है. दरअसल, 1996 से यहां से लगातार जीत रहे वर्तमान विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी इस बार सियासी मैदान में नहीं उतरे हैं. मुख्तार ने अपनी सियासी रियासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी को सौंपा है. इस बार अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के टिकट पर मऊ सदर सीट से चुनावी मैदान उतरे हैं.

आपको बता दें कि नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अब्बास अंसारी ने बताया है कि उनके पास अलग-अलग किस्म के असलहों के साथ ही करोड़ों रूपये की चल अचल संपत्ति भी है.

निशानेबाजी का शौक रखने वाले अब्बास अंसारी के शपथ पत्र के अनुसार, उनके ऊपर कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें दो मुकदमे लखनऊ, एक गाजीपुर, एक प्रयागराज (ईडी) जबकि एक आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब्बास अंसारी की ओर से दाखिल किए गए शपथ पत्र में उनके पास कुल आठ शस्त्र लाइसेंस हैं, जो वर्तमान समय में पुलिस और एसटीएफ के कब्जे में हैं. अब्बास के पास एक DBBL गन, एक DT03297W गन, एक DER11317 गन, एक रिवॉल्वर, एक TA013638 गन, एक रायफल, एक पिस्टल और एक स्पोर्टस रायफल ब्लेजर है.

अब्बास अंसारी के आर्म्स लाइसेंस को मुकदमा दर्ज होने के कारण निरस्त कर दिया गया था और साथ ही उनके सारे शस्त्रों को कब्जे में ले लिया गया था.

आपको बता दें कि अब्बास अंसारी की पत्नी के पास 12,50,000 रुपये मूल्य के कुल जेवरात हैं. अब्बास अंसारी के कुल 6 बैंक खातों में 4,69,499 रुपये जमा हैं, जबकि नगदी के तौर पर अब्बास के पास 1,75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 75000 रुपए हैं. अब्बास अंसारी की जमीन और भवन की कीमत करीब 8,05,88,000 रुपये है.

ADVERTISEMENT

अब्बास पहले भी लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि इससे पहले अब्बास अंसारी 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उस समय उन्हें बीजेपी प्रत्याशी फागू चौहन के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENT

‘पहले नाहिद फिर आजम, आगे मुख्तार-अतीक आएंगे याद’, अनुराग का अखिलेश पर निशाना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT