अखिलेश का योगी पर निशाना- ‘CM जानते हैं नदियां साफ नहीं, इसलिए गंगा में डुबकी नहीं लगाई’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 14 दिसंबर को जौनपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के छठे चरण की शुरुआत की. इस दौरान एसपी चीफ अखिलेश ने जौनपुर में मीडिया से बातचीत भी की.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा,

“देखिए मुख्यमंत्री जी कितने होशियार हैं…उन्होंने मां गंगा में (कल वाराणसी में) डुबकी नहीं लगाई. मेरठ गया था, हिंडन का पानी देखा है मैंने, पानी काला हो गया है हिंडन नदी का. चंबल अगर यमुना में न मिले, तो यमुना मर गई है समझ लीजिए. यही गोमती जो आपके किनारे से बहती है, क्या मां गंगा के साथ-साथ गोमती की सफाई हो गई…बजट बह गया, लेकिन कोई नदी साफ नहीं हुई. हमारे मुख्यमंत्री जी जानते हैं, ये नदियां साफ नहीं हैं, इसलिए उन्होंने मां गंगा में डुबकी नहीं लगाई.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश बोले- ‘क्या बीजेपी के खून का रंग काला है?’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी लाल रंग नहीं समझ सकती, क्योंकि लाल रंग इमोशन का है. आप जब खुश होते हैं तो आपका चेहरा लाल हो जाता है और आप जब गुस्से में होते हैं तो आपका चेहरा और कान लाल हो जाते हैं. ये हमारे खून का रंग है. क्या बीजेपी के खून का रंग काला है?”

गौरतलब है कि पिछले दिनों गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश पर निशाना साध अनुराग ठाकुर बोले- ‘आज मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT