पद से हटाए गए कांग्रेस के पुराने नेताओं ने की प्रियंका से मुलाकात, ‘मांगी नई जिम्मेदारी’

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी भी जोर-शोर से अपने अभियान में जुटी है. इसी क्रम में शनिवार, 23 अक्टूबर को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ की शुरुआत की. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान कांग्रेस के कई सीनियर नेता, जिन्हें हाल ही में पदों से हटा दिया गया था वे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे. खबर है कि इन नेताओं ने प्रियंका से नए दायित्व सौंपे जाने की मांग की.

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने पिछले 30-40 सालों से काम कर रहे पुराने नेताओं को बिना कारण बताए उन्हें उनके पदों से मुक्त कर दिया था. इस फेहरिस्त में द्विजेंद्र त्रिपाठी, अमरनाथ अग्रवाल, ओंकार नाथ सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, ओबैदुल्लाह नासिर और वीरेंद्र मदान समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

इन नेताओं को मीडिया कम्युनिकेशन विभाग में प्रशिक्षण और संवर्धन समिति में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद एक पत्र जारी कर बिना किसी कारण के सभी को उनके पद से मुक्त कर दिया गया.

कांग्रेस के सीनियर लीडर द्विजेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“कांग्रेस से हम सभी 30 से 40 सालों से जुड़े हुए हैं. हमारा मन और मस्तिष्क कांग्रेस की नीतियों को फॉलो करता है. ऐसे में कांग्रेस के साथ हम आज भी जुड़े हैं. महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर कांग्रेस को हम और मजबूत करना चाहते हैं. इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हम कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस हमारे लिए परिवार की तरह है और हम किसी प्रभार या जिम्मेदारी पर हो या ना हों, लेकिन कांग्रेस से हमारा घर का नाता है.”

द्विजेंद्र त्रिपाठी

पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक, “जिन पुराने नेताओं को हटाया गया है, उनको जल्द ही नए पदों पर बिठाया जाएगा.” हालांकि, सिद्दीकी नेताओं को पद से हटाए जाने का साफ तौर से कोई कारण नहीं बता सके, लेकिन उन्होंने जल्द ही नई नियुक्ति देने की बात कही.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: ‘कांग्रेस की बैठक में 50 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT