UP चुनाव: रामपुर में जनसभा संबोधित करेंगे CM योगी, ₹64 करोड़ की परियोजनाओं की होगी घोषणा

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापस लाने का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उठा लिया है. सीएम योगी आज यानी 8 नवंबर को वेस्ट यूपी के रामपुर जिले का दौरा करेंगे.

सीएम योगी रामपुर में गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं करोड़ों रुपये की लागत से बने पक्षी विहार का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, सीएम की तरफ से लाभार्थियों को योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम यहां 64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर रूट तय कर लिए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीआईजी शलभ माथुर के मुताबिक,

“माननीय मुख्यमंत्री जी का रामपुर में 8 नवंबर को प्रस्तावित प्रोग्राम है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को भी लगाया गया है. सभी बिंदुओं के ऊपर ब्रीफिंग कर ली गई है. होपफुली यहां पर कोई भी इशू नहीं होगा, ऐसा हम लोग प्रयास करेंगे.”

शलभ माथुर, डीआईजी

ADVERTISEMENT

मंडल कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, “जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. पिछले समय में जितनी भी परीयोजनाएं यहां पर निर्मित हो चुकी हैं, उन सबका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा कई सारी चीजों का शिलान्यास भी होगा. 8 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी का दोपहर 2:30 बजे आने का प्रोग्राम है.”

ADVERTISEMENT

होंडा सिटी कार में भर कर ले जा रहे थे पशु! पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करी के आरोपी अरेस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT