अखिलेश का चैलेंज, बोले- CM योगी इस प्लांट का नाम बोलकर दिखाएं, ललितपुर के लोग वोट दे देंगे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों अखिलेश का ‘विजय रथ’ बुंदेलखंड में है. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार, 2 दिसंबर को अखिलेश यादव ने ललितपुर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने यूपी की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जमकर निशाने पर लिया. इस मौके पर अखिलेश के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे.

अपने संबोधन के दौरान एसपी चीफ ने कहा,

“आज का मौसम अचानक बदला. मैदान में इतने लोग दिखाई दे रहे हैं, मौसम कैसा भी हो जो ये जनसमर्थन दिखाई दे रहा है, ये जो उत्साह दिखाई दे रहा है, ये बता रहा है कि जो लखनऊ में बैठे हैं उनका मौसम खराब हो गया है. यहां के लोगों ने बहुत सुन लिए उनके जुमले, वो भी नहीं चलने वाले हैं.”

अखिलेश यादव, एसपी चीफ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने सीएम योगी को दिया ये चैलेंज

एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, “जो ये बिजली का प्लांट है मुख्यमंत्री उसका नाम नहीं बोल सकते हैं. हम तो कहते हैं कि नाम बोलकर दिखा दो, ये ललितपुर के लोग सब वोट आपको ही दे देंगे. उस प्लांट का नाम है ‘थ्री इंटू सिक्स सिक्स्टी थर्मल पावर प्लांट’. बताओ बाबा मुख्यमंत्री ये बोल पाएंगे या नहीं?. जो बोल नहीं पाएंगे वो आपको सस्ती बिजली नहीं दे सकते.”

एसपी चीफ ने आगे कहा, “इतनी दुख, तकलीफ, परेशानी गरीबों को कभी नहीं मिली, जितनी इस सरकार ने दी है. वो तस्वीरें कौन भूल जाएगा, जिस समय लॉकडाउन लगा था और हमारे मजदूर भाइयों को दूसरे प्रदेशों से आना पड़ा था. जब हमारे देश का बंटवारा हुआ तब भी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी और किसी भी मजदूर भाई को यूपी में घुसने नहीं दिया. अगर हमारी सरकार होती तो एक भी मजदूर पैदल नहीं चलता. हमें बस लगानी पड़तीं, सरकारी गाड़ियां लगानी पड़तीं, चाहे डीएम की गाड़ी से भेजना पड़ता, तो उन मजदूरों को उनके घर और गांव पहुंचा देते.”

अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुआ कहा, “सत्ता में बैठे लोग बहुत कहते हैं परिवारवाद-परिवारवाद. मैं आपसे कहना चाहता हूं, जिनका परिवार होता है वही परिवार वालों का दुख समझ सकते हैं, जिनका परिवार नहीं है वो परिवारवालों का दुख नहीं समझ सकते.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने बताया योगी का ‘असल’ मतलब

एसपी अध्यक्ष ने कहा, “ये मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं. हमने तो यही पढ़ा है गीता में जो दूसरे का दुख अपना समझे वही योगी है. बताओ ये मुख्यमंत्री योगी हैं कि नहीं हैं?”

अखिलेश ने आगे कहा, “जो चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठना चाहते थे, उन्होंने डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि आपकी बाइक नहीं चलेगी.” एसपी चीफ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह महंगाई जानबूझ कर बढ़ाई जा रही है, अगर ये चाहते तो महंगाई रोक सकते थे.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश बोले- ‘लाइन में लगकर इनके खिलाफ एक-एक वोट डाल देना’

अखिलेश यादव ने कहा, “नोटबंदी हुई तो लाइन में लग गए हम लोग, जब बीमारी आई तो दवा के लिए लाइन में लगे, ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे, अभी खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं. पता नहीं बीजेपी के ये कैसे लोग हैं, कोई फैसला लेते हैं, लाइन में लगना पड़ता है. ललितपुर वालों मन बना लो इस बार लाइन में लगकर के एक-एक वोट इनके खिलाफ डाल देना, इनकी लाइन का पता नहीं चलेगा कहां चले गए ये लोग.

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “किसान जैसे-तैसे फसल का इंतजाम भी कर ले, तो पता नहीं कहां से बुल्डोजर वालों के बुल आ जाते हैं, जो खेत को चर जाते हैं.”

  • “नौजवान जानते होंगे पहली बार लीक नहीं ही रहे ये पेपर. इस सरकार में न जाने कौनसी लीकेज है कि लीक हो रहे हैं पेपर हर बार.”

  • “ये दमदार सरकार नहीं है, इनके पास दमदार झूठ है.”

  • “ये जो तीन कानून वापस हुए हैं ये केवल वोट के लिए वापस हुए हैं.”

  • “अगर काम वाली सरकार चाहते हो तो, साइकिल को याद रखना.”

  • “हमारे मुख्यमंत्री नाम बदलते हैं, रंग बलदते हैं. अच्छा हुआ ललितपुर के लोगों ये आपके शहर नहीं आए नहीं तो यहां का भी नाम बदल देते.”

  • “ये सीएम आपको क्यों देंगे लैपटॉप? क्योंकि ये खुद चलाना नहीं जानते हैं. लैपटॉप देने का काम योग्य सरकार करेगी, योगी सरकार नहीं. ये चिलमजीवी लोग यूपी को आगे नहीं ले जा सकते.”

दीवानगी तो देखिए, बरेली में भाई ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवा दी अखिलेश की फोटो

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT