अखिलेश और शिवपाल के बीच पार्टी विलय का कोई अनकहा फॉर्म्युला बना? जानें रणनीति

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 16 दिसंबर को समाजवादी पार्टी (एसपी) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के बीच गठबंधन हुआ था. वहीं, अब इस गठबंधन के बाद खबर आ रही है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बिना एसपी में विलय किए हुए विलय की रणनीति पर काम कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव निशान आवंटित नहीं है, जिसके चलते शिवपाल के समर्थकों का एसपी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ना एक ‘मजबूरी’ है.

खबर है कि इक्की-दुक्की सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपने चिह्न (चाबी) पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, बाकी सीटों पर शिवपाल यादव की पार्टी के प्रत्याशी एसपी के निशान पर चुनाव लड़ेंगे और ‘जीतने’ पर वे एसपी के विधायक ही कहलाएंगे, जिस प्रकार अभी शिवपाल एसपी के विधायक हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अखिलेश यादव भले ही शिवपाल यादव की पार्टी का एसपी में विलय न कर रहे हों, लेकिन जब शिवपाल के समर्थक एसपी के निशान पर चुनाव लड़ेंगे तो ‘जीतने’ के बाद वे एसपी के ही विधायक माने जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये अखिलेश यादव की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि इसके जरिए सिर्फ गठबंधन की बात कही जाएगी, लेकिन होगा यह एक तरह से विलय ही.

इससे पहले शिवपाल यादव बोले थे, ‘साइकिल चुनाव चिह्न पर भी चुनाव लड़ सकते हैं’

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि शिवपाल यादव 20 दिसंबर को इटावा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, “2022 में हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर सरकार बनाएगी. साइकिल चुनाव चिह्न पर भी चुनाव लड़ सकते हैं.”

इसके अलावा शिवपाल ने कहा था, “चुनाव की तिथि आने से पहले गठबंधन की सीटों के बारे में बता दिया जाएगा. एसपी की ओर से जो जिम्मेदारी मिलेगी, वह हम निभाएंगे. हमारी जिम्मेदारी होगी कि अधिक से अधिक सीटें जीतें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए.”

गार्जियन, प्रतिद्वंदी और अब साथी: चाचा शिवपाल और अखिलेश के रिश्ते की दिलचस्प कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT