UP चुनाव: मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार समेत 3 विपक्षी नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के अगले ही दिन भगवा दल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के तीन बार के विधायक और फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता हरिओम यादव को पार्टी में शामिल करा लिया.

बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ ही राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में हरिओम यादव ने बीजेपी का दामन थामा.

हरिओम यादव को एसपी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वह वर्तमान में सिरसागंज के विधायक हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में पार्टी विरोधी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए एसपी से निष्कासित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि हरिओम यादव के सगे भाई रामप्रकाश की बेटी मृदुला यादव का विवाह मुलायम सिंह यादव के भतीजे (मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव) से हुआ था. रणवीर सिंह यादव की मृत्यु के बाद सैफई महोत्सव रणवीर सिंह की स्मृति में मनाया जाता है. रणवीर सिंह और मृदुला यादव के बेटे तेजवीर यादव उर्फ तेजू मैनपुरी के पूर्व सांसद रहे हैं और वह मुलायम सिंह और अखलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.

वहीं, बुधवार को ही सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक नरेश सैनी भी बीजेपी में शामिल हो गए.

बता दें कि सहारनपुर के पूर्व सांसद इमरान मसूद के एसपी में जाने की घोषणा के बाद से चर्चा थी कि नरेश सैनी उनकी राह पकड़ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने तब इसे अफवाह बताते हुए कहा था कि वह ना तो एसपी में और ना ही बीजेपी में शामिल होंगे.

हरिओम यादव और नरेश सैनी के अलावा आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से एसपी के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

ADVERTISEMENT

तीनों नेताओं का बीजेपी में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए बीजेपी की ओर से किए जा रहे कामों से प्रभावित होकर ये नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनके आने से पार्टी का कद बढ़ेगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: तो क्या स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे समाजवादी पार्टी के गैर यादव ओबीसी चेहरा?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT