योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद किस पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य? पिता-बेटी के सुर अलग
उत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है. मंगलवार, 11 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ा झटका लगा है. मंगलवार, 11 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
क्या स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी बीजेपी में हैं?
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर उनका स्वागत किया था. हालांकि, बाद में मौर्य ने एसपी में शामिल होने की बात से इनकार किया था. वहीं, अब खबर आ रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से समाजवादी पार्टी जॉइन करने का इशारा साफ है. फिलहाल मौर्य ने समाजवादी पार्टी आधिकारिक तौर पर जॉइन नहीं की है, लेकिन यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह 14-15 तारीख को इस बारे में फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिता के इस्तीफे पर बेटी संघमित्रा मौर्य क्या बोलीं?
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है उनके पिता ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन वह अभी तक एसपी या अन्य किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि वह खुद बीजेपी में ही रहेंगी.
अखिलेश यादव के साथ मौर्य की तस्वीर पर उन्होंने कहा, “ऐसी तस्वीर 2017 में भी समाजवादी पार्टी के लोगों ने जारी की थी.
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 2022 के चुनाव में ऐसा तोप दागूंगा, BJP नेता स्वाहा हो जाएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT