PM मोदी ने साइकिल को आतंकवाद से जोड़ा, अब अखिलेश यादव की तरफ से आया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साइकिल (एसपी चुनाव चिह्न) को आतंकियो की पसंद बताए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा है, “साइकिल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है.”

आखिर PM मोदी ने ऐसा क्या कहा था?

रविवार को हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा था,

“गुजरात में बम धमाके हुए. कभी आपने सुना नहीं होगा कैसे ये बम धमाके किए गए? दो प्रकार से किए गए. पहले शहर में एक साथ 50-60 जगह धमाके, उसके 2 घंटे के बाद अस्पताल में…वहां भी काफी लोग मारे गए. साथियो इन्होंने क्या किया…जो समाजवादी पार्टी का चुनाव सिम्ब्ल है न…शुरू में जो बम धमाके हुए, उन्होंने सारे-सारे बम साइकिल पर रखे हुए थे और जहां लोग सब्जी खरीदने आते हैं, वहीं साइकिल पार्क कर चले गए थे. मैं हैरान हूं, ये साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया?”

नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने किया PM के बयान का पलटवार

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार रात ट्विटर पर साइकिल पर जाते एक बच्चे और उसके पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकिल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकिल महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकिल, साइकिल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है.”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में अब तक तीन चरण का मतदान हो चुका है. बाकी चार चरणों में शेष बची सीटों पर मतदान होना है, जबकि 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.

आतंकी धमाके कर रहे थे और SP सरकार उन पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी: PM मोदी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT