UP चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर ने किया समाजवादी पार्टी के साथ जाने का ऐलान

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले तमाम अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ जाने का ऐलान किया है. राजभर ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद 20 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा है, ”अबकी बार, भाजपा साफ! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ.”

अखिलेश के साथ बैठक को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बताया, ”आज (20 अक्टूबर को) अखिलेश यादव जी ने बुलाया, उनसे 1 घंटे बात हुई. अखिलेश जी ने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है, बेरोजगार परेशान हैं, अखिलेश जी ने कहा कि साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए. बीजेपी को खत्म करने और सत्ता से बेदखल करने के लिए हम लोग साथ आए. मैंने अखिलेश जी को मऊ में बड़ी रैली में 27 अक्टूबर को बुलाया है.”

इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीटों का कोई झगड़ा नहीं है, अगर वह एक सीट भी नहीं देंगे तो भी हमारा उनसे गठबंधन रहेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि हाल ही में राजभर ने अपनी कुछ शर्तों को सामने रखकर राजनीतिक पार्टियों को गठबंधन के लिए न्योता दिया था. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया था कि इन शर्तों के साथ उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.

इस बारे में, यूपी तक ने जब राजभर से पूछा था कि क्या उनका बीजेपी को खास न्योता होगा? तब उन्होंने कहा था, ”सबको न्योता है. बीजेपी भी इनको (शर्तों को) लागू करे…अगर वो लागू करने के लिए तैयार होंगे तो हमको क्या दिक्कत होगी. हम तो समाज का हित चाहते हैं.”

इस सवाल के जवाब में कि आप लगातार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ, बीजेपी के खिलाफ इतना बोल चुके हैं कि दोबारा वापस जाने में भी सोचना पड़ता होगा, राजभर ने कहा था, ”हमने देखा कि मायावती जी और मुलायम जी की इतनी बड़ी कड़वाहट थी. 2 जून की घटना आप लोगों को याद होगी. उसके बाद भी मैंने देखा कि 2019 के (लोकसभा) चुनाव में दोनों एक मंच पर दिखे. राजनीति में समाज हित में हर चीज संभव है.”

ADVERTISEMENT

हम राजभर को बता चुके हैं कि BJP-कांग्रेस को छोड़कर किसी के भी साथ गठबंधन को तैयार: ओवैसी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT