इस्तीफों की राजनीति में परिवार की एंट्री! बेटी बोली- MLA पिता लापता, विधायक शाक्य ये बोले

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मंगलवार, 11 जनवरी का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी बवंडर लेकर आया. कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद 2 और बीजेपी विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति और शाहजहांपुर की तिलहर सीट से एमएलए रोशनलाल वर्मा के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि इन दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद खबर सामने आई कि औरैया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

इन्हीं खबरों के बीच यूपी के सियासी समर में विधायक शाक्य के परिवार की एंट्री हो गई. दरअसल, शाक्य के एसपी में शामिल होने की रिपोर्ट्स के बीच उनकी बेटी रिया शाक्य का एक वीडियो वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में रिया ने आरोप लगाया कि उनके चाचा देवेश शाक्य और दादी उनके पिता को लखनऊ लेकर चले गए हैं और वह कहां और किस हाल में हैं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

वीडियो में विनय शाक्य की बेटी ने दावा किया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“हम लोग क्षेत्र में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. इसी बीच हमारे चाचा देवेश शाक्य और हमारी दादी मेरे पिताजी को लखनऊ लेकर चले गए हैं. इस समय मेरे पिताजी की स्थिति ठीक नहीं है. वह कहां हैं, किस हालत में हैं, हमें कोई जानकारी नहीं है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि हमारे पिताजी का तत्काल पता लगाकर हम परिवारी जनों से उन्हें मिलवाया जाए.”

रिया शाक्य

पुलिस ने रिया के आरोपों को नकारा

ADVERTISEMENT

रिया शाक्य के वायरल वीडियो सामने आने के बाद औरैया पुलिस की तरफ से सफाई सामने आई. औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विधायक विनय शाक्य के लापता होने के दावे को निराधार और गलत बताते हुए कहा कि शाक्य इटावा स्थित अपने आवास पर हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद से प्रेरित है. वर्मा ने दावा किया कि उनकी खुद विधायक से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई है.

मामले में विधायक विनय शाक्य ने क्या कहा?

तमाम आरोप-प्रत्यारोप और अटकलों के बीच विधायक विनय शाक्य का बयान सामने आ गया है. विनय शाक्य ने अपने अपहरण होने की बात का किया खंडन किया है. वहीं, विनय शाक्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाने की सहमति जताई है. खबर है कि वह जल्द एसपी जॉइन कर सकते हैं.

वहीं, दूसरी तरफ विधायक विनय शुक्ल की मां द्रोपदी देवी और भाई देवेश शाक्य ने अपहरण की बात का खंडन करते हुए रिया के वीडियो को साजिश बताया है.

ADVERTISEMENT

योगी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद किस पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य? पिता-बेटी के सुर अलग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT