योगी सरकार के मंत्री बोले- ‘जयंत साथ आते हैं तो हमारी ताकत एक और एक ग्यारह हो जाएगी’

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख (10 फरवरी) अब बेहद नजदीक है. ऐसे में हर दल/गठबंधन ने अपनी ओर से एड़ी-चोटी का जोर लगाता दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लगातार राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी को अपने साथ आने का ऑफर देते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और मुजफ्फरनगर शहर से बीजेपी विधायक कपिल देव अग्रवाल ने यूपी तक के साथ बातचीत में जयंत चौधरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

मुजफ्फरनगर विधायक ने कहा है,

“जयंत पहले भी हमारे साथ रहे हैं. दो-दो बार गठबंधन हुआ है. हमारे साथ रहते हुए उनके 5 सांसद जीते भी थे. उनका पूरा मन बीजेपी के साथ आने का है. जाट समुदाय दोराहे पर खड़ा है कि जयंत को देखें या फिर मोदी जी को देखें. अगर वह (जयंत) आज भी आ जाएं, तो आज भी उनका स्वागत है. हमारी ताकत एक और एक ग्यारह हो जाएगी. हमारी स्थिति और मजबूत होगी. अगर वह आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.”

कपिल देव अग्रवाल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “जाट समुदाय तो हमें वोट कर ही रहा है. उन्हें भी मालूम है कि प्रधानमंत्री ने कैसा काम किया है. जाट खुद्दार कौम है, देशभक्त कौम है. ये अवसरवादी गठबंधन है, इसे कोई पसंद नहीं कर रहा है.”

कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “सबको 24 घंटे बिजली मिल रही है. महिलाएं सुरक्षित हैं. सड़कें बनी हैं तो सबके लिए बनी हैं. पहले बेटियों-महिलाओं का जीना मुश्किल था, खौफनाक मंजर था उससे अब निजात मिली है.”

मुजफ्फरनगर विधायक ने बताया कि मुसलमान उन्हें क्यों वोट देगा-

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर के विधायक कपिल देव अग्रवाल ने बताया, “हमें मुस्लिम समाज का वोट इसलिए मिलेगा, क्योंकि हमने सब के लिए काम किया है. मुस्लिम लड़कियों से बात करिए वह कहती हैं कि मोदी जी ने और योगी जी ने हमारे लिए काम किया है. कॉलेज में दबंगई, गुंडई या दतमीजी अब कोई नहीं कर सकता. हमारा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर और विकास का है.”

UP चुनाव: मुनव्वर राणा बोले- ‘योगी अगर दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT