UP चुनाव 2022: इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 14 को जॉइन करूंगा समाजवादी पार्टी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

सोमवार, 11 जनवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद तमाम अटकलों के बीच खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि वह अब आगामी यूपी विधानसभा चुनाव का सफर किस पार्टी की नाव में सवार होकर करेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बताया,

“मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होऊंगा. मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है. अगर वे समय पर सतर्क होते और जनता के मुद्दों पर काम करते, तो बीजेपी को इसका सामना नहीं करना पड़ता.”

स्वामी प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, “दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

गौरतलब है कि मंगलवार को योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “बीजेपी के नेताओं को लगता है कि वो बहुत बड़े तोप हैं, उस तोप को मैं 2022 के चुनाव में ऐसा दागूंगा कि उस तोप से भारतीय जनता पार्टी के नेता ही स्वाहा हो जाएंगे.”

CM योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़े तो BJP को होगा फायदा? जानिए सर्वे से क्या सामने आया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT