कानपुर: केशव मौर्य बोले- अखिलेश जी, 2022 में SP के लिए कुछ नहीं बचा, 2027 की तैयारी कीजिए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन पर जमकर हमला बोला.

कानपुर की जनविश्वास यात्रा में रविवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अखिलेश जी 2022 (होने वाले विधानसभा चुनाव में) में एसपी के लिए कुछ नहीं बचा है, थोड़ी बहुत हिम्मत है तो 2027 के लिए तैयारी कीजिए.’’

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का ‘विश्वास’ अर्जित करने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य के छह क्षेत्रों से जन विश्वास यात्रा शुरू की है, जिसका मार्ग प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी ने निर्धारित किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रविवार को कानपुर में आयोजित रोड शो और जनसभा में उपमुख्यमंत्री ने कहा,

‘‘2014 से बीजेपी की विजय यात्रा शुरू हुई थी तब से बीजेपी की प्रचंड जीत हो रही है. 2019 में सारे बीजेपी विरोधी एक हो गए तब भी भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 64 सीटें मिली और 51 फीसदी वोट देकर जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया.’’

केशव प्रसाद मौर्य

ADVERTISEMENT

बीजेपी मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार मौर्य ने कहा कि ‘अगर जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया होता तो अयोध्या में क्या रामलला का भव्य मंदिर बन रहा होता, अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया होता तो क्या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटता.’

पीएम मोदी की ‘उपलब्धियां’ गिनाते हुए उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. बता दें कि कानपुर की यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, यात्रा संयोजक बाबूराम निषाद, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.

शादी में 200 लोग, लेकिन रैली के लिए कोई कोरोना प्रोटोकॉल नहीं? केशव मौर्य ने दिया ये जवाब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT