क्या योगी आदित्यनाथ फिर से CM के तौर पर शपथ लेंगे? जानिए केशव मौर्य ने दिया क्या जवाब
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. राजनेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. राजनेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार, 10 जनवरी को ‘पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा,
“लगातार 2014 से विजय यात्रा जारी है और मार्च 10 सपा-कांग्रेस-बसपा सबके सब पस्त. कमल खिलाने का लोगों ने मन बना लिया है, साइकिल पंक्चर थी और उसकी दशा खराब होगी. बसपा और कांग्रेस के 2017 में जो हालात थे, उससे ज्यादा उभरने के कोई चांसिस दिखाई नहीं देते हैं.”
केशव प्रसाद मौर्य
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘क्या आप ओम प्रकाश राजभर को मनाने की कोशिश कर रहे हैं?’ इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी तरफ से उन्हें मनाने की कोई कोशिश नहीं हो रही है.”
‘क्या योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे’ के सवाल पर मौर्य ने कहा, “पूरा विश्वास रखें बीजेपी के मुखिया के रूप में आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में हम फिर मजबूती से आगे बढ़ेंगे.”
ADVERTISEMENT
यूपी के डिप्टी सीएम बोले, “सपा-कांग्रेस-बसपा जैसी पार्टियों की तरह हमारी पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह नहीं है. ये बहुत बड़ी पार्टी है. मैं बीजेपी का सिपाही हूं और एक सिपाही के नाते जो दायित्व दिया जाता है उसका पालन करता हूं.”
‘सीएम योगी के बयान विधानसभा चुनाव में 80 बनाम 20 फीसदी की लड़ाई है, इसमें 20 फीसदी कौन हैं?’ के सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हमने सबके लिए काम किया है, हमें सबका समर्थन मिलेगा. 20 फीसदी वोटों में सपा-कांग्रेस-बसपा आदि जो दल हैं, उसके अंदर सिमट के रह जाएंगे…मेरे मुख्यमंत्री जी ने 80 फीसदी हिंदू और 20 फीसदी मुसलमानों की बात नहीं की है.”
यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “अगर श्री कृष्ण भगवान अखिलेश जी के सपने में आए होंगे तो उन्होंने यही बताए होंगे कि अखिलेश जी 2022 में आपके लिए कुछ नहीं बचा है, आप 2027 की तैयारी करो. समाजवादी पार्टी का यूपी में कोई भविष्य नहीं.”
ADVERTISEMENT
#LucknowPanchayatAajTak: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा: चुनाव में 20% वोटों में सिमट जाएंगी अन्य पार्टियां। वहीं, अखिलेश यादव के श्री कृष्ण वाले सपने को लेकर उन्होंने कहा: कृष्ण जी ने कहा होगा अखिलेश जी 2022 में आपके लिए कुछ नहीं बचा है।#ख़बर_यूपीतक #UPKiska pic.twitter.com/67WFW4zuYU
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 10, 2022
बीकेयू नेता राकेश टिकैत के आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ हवन करने पर मौर्य बोले, “किसान हमारे साथ है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद जो कुछ थोड़ी संख्या में किसान हमारे विरुद्ध में थे वो अभी हमारे साथ हैं. 2017 में जो हमारी विजय थी उसे हम 2022 में दोहराएंगे.”
इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,
-
“यदुवंशी के साथ साथ सभी लोग हमारे हैं. मैं सबका स्वागत करता हूं कि आइए मिलकर मथुरा को सजाएं और सवारें.”
-
“अयोध्या, काशी और मथुरा में कमल खिलेगा. कमल पर लक्ष्मी बैठेंगी. लक्ष्मी आएंगी तो विकास होगा. लक्ष्मी जी साइकिल और हाथी पर बैठकर नहीं आएंगी.”
-
“मेरी इच्छा है कि मैं चुनाव लड़कर विधानसभा में जाऊं. ये इच्छा मैंने पार्टी को बता दी है. पार्टी जहां से कहेगी, वहां चुनाव लडूंगा.”
UP चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रियंका के करीबी इमरान थामेंगे SP का दामन
ADVERTISEMENT