जयंत के ‘चवन्नी’ वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- ‘बच्चों को माफ कर देना चाहिए’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी के बयान ‘मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा? का पलटवार किया है.

बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी ने जयंत चौधरी को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है,

“वह बच्चे हैं, अभी अखाड़े में आए हैं. उनके पिता (चौधरी अजीत सिंह) ने कई बार दल बदले. पहली बार जीतने पर वे किसके सहयोगी थे? पता नहीं था कि उन्हें इतिहास का कमजोर ज्ञान है. बच्चों को माफ कर देना चाहिए.”

धर्मेंद्र प्रधान

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के घर पर एक बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत जाट समुदाय के करीब 250 से ज्यादा नेता हुए शामिल थे.

इस बैठक के बाद सांसद वर्मा ने कहा था, “जयंत चौधरी जी ने एक गलत रास्ता चुना है. यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे, उनको समझाएंगे. इलेक्शन के बाद संभावनाएं हमेशा खुली रहती हैं. हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है.”

बीजेपी की तरफ से इस ऑफर के मिलने के बाद मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने साफ किया था कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.

ADVERTISEMENT

जयंत ने कहा था, “ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया, कुचला गया. ये लोग आपसे उम्मीद कर रहे हैं, मुझसे उम्मीद कर रहे हैं, मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा? आपके मान सम्मान की बात है.”

UP चुनाव: जयंत बोले- ‘देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे, मतलब मैं ठीक कर रहा हूं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT