UP में BJP नेता निरंकुशता से तंग आ चुके हैं, इसलिए उसे छोड़ रहे हैं: सुशील शिंदे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि कई नेता चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे ‘‘निरंकुशता’’ से तंग आ चुके हैं.
शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में कांग्रेस को कुछ वर्गों से वोट मिलेगा. उन्होंने हालांकि इस सवाल को अधिक तवज्जो नहीं दी कि सत्तारूढ़ बीजेपी छोड़ने वाले नेता कांग्रेस की बजाय समाजवादी पार्टी (एसपी) को क्यों पसंद कर रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा,
‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में कुछ वर्गों से वोट मिलेंगे. चूंकि वे बीजेपी में ‘निरंकुशता’ से तंग आ चुके हैं, इसलिए वे उत्तर प्रदेश में अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.’’
सुशील कुमार शिंदे
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के दिन अब खत्म हो गए हैं. उन्होंने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ बोलते हैं और कुछ नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे हैं.’’
वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को ‘‘खालिस्तानी’’ कहना गलत है.
UP: कोरोना काल में बदल गया चुनाव प्रचार का तरीका, जानिए राजनीतिक दलों का नया प्लान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT