कैराना, मुजफ्फरनगर में दिख रही गर्मी, मैं मई-जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं: CM योगी
उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इसी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इसी में कड़ी में हापुड़ के पिलखुआ में रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के ‘प्रभावी मतदाता’ कार्यक्रम में विपक्ष पर जमकर तीखा प्रहार किया. सीएम योगी ने तंजिया अंदाज में कहा, ‘ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…मैं मई और जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं.’
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“आज जो फिर से दो लड़कों की जोड़ी आ रही है न, ये दंगा कराने के साजिश के लिए आई है. पहली बार आपने दंगाइओं के पोस्टर चौराहों पर लगते हुए देखे होंगे, उससे वसूली होते हुए भी देखा होगा, दंगाइयों और पेशेवर अपराधियों को गले में तख्ती लटकाकर भी चलते हुए देखा होगा.”
योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, “ये जो गर्मी अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी इसके बाद…मैं मई और जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं.”
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…
…मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं… pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “ये जो अभी चुनाव की घोषणा के बाद अपने बिलों से निकलकर बिलबिला रहे हैं न, ये गर्मी 10 मार्च के बाद 24 घंटे के अंदर शांत हो जाएगी. चौबीस के बाद पच्चीसवां घंटा भी नहीं होगा.”
ADVERTISEMENT
खुद को योगी आदित्यनाथ बताने वाला पत्रकार गिरफ्तार, फर्जी तरीके से हासिल करता था विज्ञापन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT