यूपी चुनाव: BJP ने नई लिस्ट जारी की, सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी से इन्हें मिला टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने एक नई सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में दो चरणों के चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच बीजेपी की तरफ से जारी नई लिस्ट में 3 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

सूची के मुताबिक बीजेपी ने वाराणसी जिले की सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल का टिकट फाइनल किया है. वाराणसी के अलावा सोनभद्र जिले की भी दो विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. यहां की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से भूपेश चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, दुद्धी (SC) सीट से रामदुलार गौड़ को टिकट मिला है.

इस लिस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है-

आपको बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है. वाराणसी और सोनभद्र जिले में 7वें यानी अंतिम चरण में 7 मार्च को वोटिंग होनी है. वहीं 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान होना है.

UP चुनाव: दूसरे फेज की 55 सीटों पर 2017 में ऐसे आए थे नतीजे, BJP थी सब पर भारी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT