UP चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- ‘SP नेताओं का अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के साथ सीधा कनेक्शन है’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा, “एसपी ने आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने के काम किया है.”

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी ने कहा,

“ये जो मिस्टर समाजवादी पार्टी है, इनके परिवार का अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के साथ सीधा कनेक्शन है और सीधा कनेक्शन समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ भी है. इसपर अखिलेश जी से मैं जवाब चाहता हूं, उनकी चुप्पी क्यों है? कोर्ट के निर्णय के बाद भी उनकी चुप्पी क्यों है?”

अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, “वही हवा है, वही सपा है. दंगाइयों का हाथ, आतंकियों का साथ.” बीजेपी नेता ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा, “एसपी ने आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने के काम किया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है. ये कब ठान लिया था? 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में सीधे-सीधे लिखा था कि मुस्लिम युवाओं के खिलाफ जो आतंकवाद के चार्जिस हैं, उन्हें वापस लेंगे और कहा था कि जिन लोगों ने ये चार्ज लगाए हैं, ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ एसपी की सरकार कार्रवाई करेगी.”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज जब चुनाव आए तो अखिलेश जी कहते हैं, अयोध्या और बनारस में जमीन लेकर देंगे, पांच घर खरीद कर देंगे. मुंह में राम, बगल में आतंकी, ये अखिलेश यादव जी की सोच है. ये तो जवानों की शहादत पर सवाल उठाते हैं और आतंकियों को घर पर बिरयानी खिलाने बुलाते हैं. इसलिए तो मोदी जी कहते हैं, लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट. आतंकवाद की जब बात आती है, तो बीजेपी आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस रखती है.”

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि शनिवार को पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “कल (शुक्रवार) अहमदाबाद के एक न्यायालय ने अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट (केस) में 38 आतंकवादियों को सजा दी. उसमें से फांसी की सजा भी दी गई, आजीवन कारावास की भी सजा दी गई. उनमें से उत्तर प्रदेश के भी कुछ आतंकी थे. एक आतंकवादी का परिवार तो समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहा है.”

गौरतलब है कि अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत और 11 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई. इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

एक तरफ आतंकवाद समर्थक SP, दूसरी तरफ गरीबों के हित के लिए काम करने वाली BJP: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT