UP चुनाव: मथुरा में अमित शाह बोले- ‘शासन अगर अखिलेश के पास होगा तो गुंडों का राज होगा’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के शुरूआती चरणों में पश्चिमी यूपी में मतदान होना है, ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत तमाम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के शुरूआती चरणों में पश्चिमी यूपी में मतदान होना है, ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत तमाम विपक्षी दलों ने यहां पर अपनी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह मथुरा दौरे पर आए. इस दौरान शाह ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद पार्टी के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,
“ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो, ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है.”
अमित शाह
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, “मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को कहने आया हूं कि साढ़े 7 साल में देश और उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है, इसका अगर सीधा श्रेय किसी को जाता है तो वो उत्तर प्रदेश की महान जनता को जाता है.”
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “यूपी के चुनाव को विधायक का चुनाव मत समझिए. किसी को मंत्री-मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए, यूपी का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है.”
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, “पहले सपा आती थी एक जाति का करती थी, बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी. कभी भी यूपी के संपूर्ण विकास का नक्शा किसी ने नहीं खींचा. बीजेपी की सरकार किसी एक जाति की नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की है.”
अमित शाह ने कहा, “जब बाहुबलियों पर गाज गिरती है तो अखिलेश जी के पेट में दर्द होता है. आजम खान को पकड़ा तो सीआरपीसी के सारी धाराएं कम पड़ गईं, इतने केस आजम खान पर लग गए. अखिलेश बाबू आप कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाते हो, जरा चुल्लू भर पानी में डूब मरो. अखिलेश बाबू के शासन से बीजेपी के शासन में डकैती में 70% की कमी हुई है. लूट में 72% की कमी हुई है. हत्या में 29% की कमी हुई है. अपहरण में 35% की कमी हुई है.”
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे. अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप. जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या? 1.41 करोड़ घरों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा अमित शाह ने कहा,
-
“प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 42 लाख लोगों को घर देने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है और योगी जी ने इसे नीचे तक पहुंचाया है.”
-
“2 करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रत्येक किसान के खाते में पहुंचाए हैं.”
-
“मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का उत्सव करके, दुनिया भर के तीर्थ यात्री मथुरा में आए, इस परंपरा को बीजेपी ने शुरू किया है.”
-
“शासन अगर अखिलेश के पास है तो गुंडों का राज होगा, शासन अगर भाजपा के हाथ में है तो विकास का रास्ता प्रशस्त होगा.”
UP चुनाव: AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?
ADVERTISEMENT