नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है
उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामकता से प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार, 31 जनवरी को मैनपुरी की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामकता से प्रचार में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार, 31 जनवरी को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन करने वाले हैं. अखिलेश अपने विजय रथ से सैफई से मैनपुरी जाएंगे. नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह चुनाव देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा.
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा,
“ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!”
अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!
जय हिन्द!!! pic.twitter.com/uxJhRQDrWo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2022
अखिलेश के नामांकन से पहले उनके चाचा शिवपाल यादव ने लखनऊ में उनसे मुलाकात भी की है. इस बीच यूपी की राजनीति में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि बीजेपी मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने उनके परिवार की बहू अपर्णा यादव को ही चुनाव लड़ा सकती है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुकी हैं. बीजेपी अपर्णा को यादव परिवार के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति पर काम कर रही है.
घर की बहू ही अखिलेश को करेगी चैलेंज? जानिए अपर्णा को लेकर किस तैयारी में है BJP
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT