इस बार का उत्साह और जोश बता रहा है कि BJP के बूथों पर भूत नाचेंगे: करहल में अखिलेश यादव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार, 17 फरवरी को मैनपुरी के करहल में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस मौके पर अखिलेश ने कहा, “आदरणीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आने से कार्यक्रम की रौनक और खूबसूरती बढ़ गई है. ये नेताजी का क्षेत्र रहा है. जहां नेताजी ने कुश्ती लड़ी, जहां नेताजी ने राजनीति सीखी और चरखा दांव लगाकर देश में समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.”

आपको बता दें कि एसपी चीफ अखिलेश यादव के संबोधन से पहले पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मुलायम ने करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश को जिताने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “अखिलेश को भारी बहुमत से जिताना और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना.”

गुरुवार को एसपी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा,

“इस बार का उत्साह और जोश बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर भूत नाचेंगे. उन्हें वोट डालने वाले मतदाता नहीं मिलेंगे. हमें तो लगता है कि करहल के बूथों पर मक्खी मारने वाला भी नहीं मिलेगा कोई. जीत आपकी हो गई है, लेकिन आपको सावधान रहना है ये बीजेपी के लोग कोई भी साजिश कर सकते हैं.”

अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी से बड़ा झूठ कोई पार्टी नहीं बोलती. बताओ बीजेपी झगड़ा लगाती है कि नहीं लगाती है? इसलिए बीजेपी को अपना नाम बदल लेना चाहिए, भारतीय जनता पार्टी नहीं, इनको भारतीय झगड़ा पार्टी नाम रख लेना चाहिए.”

एसपी चीफ अखिलेश ने कहा, “जो कानून का पालन नहीं करना चाहते, जो नियमों को नहीं मानना चाहते, हम उनसे कहेंगे कि समाजवादी पार्टी को वोट मत देना.”

अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों-दलितों को धोखा दिया है. यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है. यह चुनाव किसानों के मान सम्मान को पूरा करने का है. फौज में, पुलिस में भर्ती कराने का चुनाव है.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “यहां के विधायक सोबरन सिंह यादव और जनता का आभारी हूं, जिनके सहयोग से हमें विधानसभा में जाने का मौका मिलेगा.”

ADVERTISEMENT

  • “किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त कराएगी.”

  • “बीजेपी सरकार ने सभी वर्गों को धोखा दिया है. एसपी की सरकार बनने पर हर वर्ग को तरक्की और खुशहाली मिलेगी.”

  • ADVERTISEMENT

    अखिलेश का तंज- ‘बाबाजी का ध्यान रखें, कहीं सपने में उठ कर झांसी मेट्रो में न चले जाएं’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT