‘BJP वाले दोबारा आए तो खाद की बोरी से कर लेंगे चोरी’, ‘मिशन पूर्वांचल’ में ये बोले अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार, 2 मार्च को जौनपुर के शाहगंज में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार, 2 मार्च को जौनपुर के शाहगंज में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस मौके पर एसपी चीफ ने कहा, “छठे चरण में कल (गुरुवार) वोटिंग होने जा रही है. आखिरी चरण आपका है. मैं पहली बार देख रहा हूं कि जनता चुनाव लड़ रही है.”
अपने संबोधन में एसपी मुखिया ने कहा,
“कहने को तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन काम और वादों का आंकलन करेंगे तो दुनिया की सबसे झूठी पार्टी नजर आएगी. बीजेपी सरकार किसानों को समय पर खाद नहीं दे पाई. खाद मिली तो बोरी से 5 किलो की चोरी हो गई. अगर ये बीजेपी वाले दोबारा आ गए तो खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी कर लेंगे.”
अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि बीजेपी के जो नेता, कार्यकर्ता शांत पड़े हैं, जौनपुर के लोगों ने उन्हें मौन बना दिया है. बताओ मौन कर दिया है कि नहीं कर दिया? पांचवे चरण तक तो शांत और मौन हो गए हैं, अगली जिम्मेदारी आपकी है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी मुखिया ने कहा, “बाबा जी कभी-कभी कहते हैं कि हम 12 बजे सोकर उठते हैं, तब से हम भी उनके घर पर नजर रखे हुए हैं. आजकल मैं शाम को देखता हूं, धुआं उड़ता नजर आता है. अब तो आजकल उन्हें नींद नहीं आ रही है. रात में 12 बजे-1 बजे उठ जाते हैं और धुआं मांगने लगते हैं कि धुआं लाइए तभी नींद आएगी.”
अखिलेश यादव ने कहा,
-
“जब पिछली बार वोट चाहिए था तो इन्होंने फ्री सिलेंडर बांटे थे, जब आज वोट मांगने आए हैं तो बताओ सिलेंडर का रेट क्या है?”
“समाजवादियों ने जौनपुर में मेडिकल कॉलेज दिया. मैं यहां कह कर जा रहा हूं कि एसपी सरकार आएगी तो ऐसा मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिससे यहां के गरीबों को फ्री इलाज यहीं पर मिल सके.”
ADVERTISEMENT
“बताओ बाबा जी गोरखपुर पहुंच रहे हैं कि नहीं पहुंच रहे हैं?”
“हम परिवार वाले लोग अपने बाबा मुख्यमंत्री को सलाह देना चाहते हैं कि 10 मार्च के बाद आप जब गोरखपुर जाओ तो कम से कम अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना.”
ADVERTISEMENT
ओवैसी का हमला, बोले- ‘अखिलेश यादव में ताकत नहीं कि BJP को सत्ता में आने से रोक लें’
ADVERTISEMENT