CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर आया अखिलेश का बयान, BJP विधायकों के टिकट कटे तो ये कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार, 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान अखिलेश सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने को लेकर कहा, “कभी कहते थे कि मथुरा से लड़ेंगे, कभी कहते थे अयोध्या से लड़ेंगे, कभी कहते थे प्रयागराज से लड़ेंगे, कभी कहते थे देवबंद से लड़ेंगे. मुझे खुशी है इस बात की कि बीजेपी ने पहले ही उन्हें अपने घर भेज दिया है. वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया है.”

बीजेपी की ओर से अपने विधायकों के टिकट काटने पर अखिलेश ने कहा, “अब मैं किसी भी टिकट कटने वाले को नहीं लूंगा. कोई और मंत्री बीजेपी से एसपी में नहीं आएगा, 1 की गुंजाइश बाकी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की ओर से लगाए गए आरोपों पर एसपी चीफ ने कहा, “एसपी से उन्होंने जो भी बात की, मैंने उसी समय आरएलडी से बात करके रामपुर मनिहारन और गाजियाबाद की सीट छोड़ दी. 2 सीटें दे दी गई थीं, इसके बाद उन्होंने किसी को फोन मिलाया, अब वो किससे बातचीत हुई मैं नहीं जनता. और उसके बाद वो आए और कहा मेरा संगठन मेरे खिलाफ है और मैं चुनाव नहीं लड़ सकता.”

माफियाओं को टिकट देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, “हम लोगों ने मुख्यमंत्री जी से सीखा है, उन पर बहुत सारे केस थे.” एसपी मुखिया ने बताया कि वह बहुत जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट और मेनिफेस्टो जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि उनका मेनिफेस्टो बहुत प्रोग्रेसिव होगा.

इसके अलावा, अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस साजिश रच रही है, ताकि एसपी की सरकार न बन जाए.

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव 2022: BSP ने किया बड़ा ऐलान, मायावती और सतीश मिश्रा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT