‘आलू से वोदका बन सकती है या नहीं’, चर्चा में है अखिलेश का ‘वोदका फैक्ट्री’ वाला बयान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे और ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को आगरा के एत्मादपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आलू की प्रोसेसिंग यूनिट और वोदका का प्लांट लगाने का वादा किया.
एसपी चीफ ने अपने संबोधन में कहा,
“अब हम दूसरे प्रोफेसर पकड़ रहे हैं. ये एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं. और अगर एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर को विधायक बनाओ, आलू की प्रोसेसिंग यूनिट हो, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगाना पड़े तो हम इसे लगाने का काम करेंगे. बताओ आलू से वोदका शराब बन सकती है कि नहीं. भई हम इनसे पूछ लें, क्योंकि ये पढ़े लिखे हैं, हमारी पढ़ाई तो हम भूल गए.”
अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा, “शायद हमारे किसान भाई वोदका नहीं समझ पा रहे होंगे. समझ गए कि नहीं समझ गए, या हम दूसरी तरीके से बोलें? वो शाम वाली दवा.”
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा करता हुआ कहा, “पहले वोदका का मार्केट शेयर 2 परसेंट था, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है वोदका पीने वालों की भी मार्केट बढ़ गई है…वोदका को लेकर भी अगर कोई यहां (आगरा) से कन्नौज तक कारखाना लगाने आएगा, तो उसे भी सब्सिडी चाहे हमें 200 करोड़ रुपये देनी पड़े, हम देने का काम करेंगे.”
एसपी चीफ अखिलेश ने आगे कहा, “अपने किसानों को आलू की कीमत दिलाने के लिए कोई फैसला लेना पड़े हम लेंगे. जब-जब समाजवादियों की सरकार आई है हमने ऐतिहासिक काम किए हैं.”
ADVERTISEMENT
अगर कोई धमकी दे तो रिकॉर्डिंग कर लेना, वही एफआईआर मानी जाएगी: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT