UP चुनाव: AAP चीफ बोले- ‘केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार, 21 फरवरी को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार, 21 फरवरी को लखनऊ के कैसरबाग स्थित रिफा-ए-आम क्लब मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में ‘आप’ के मुखिया ने कहा,
“मेरे पास एक आदमी आया, बोला- केजरीवाल जी गारंटी तो बड़ी-बड़ी कर रहे हो, जीतोगे क्या? मैंने कहा कि देखो भाई साहब, सारे जो सर्वे आ रहे हैं, वो ये दिखा रहे हैं कि हो सकता है कि किसी को बहुमत न मिले. तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़ी और अगर हम सरकार में शामिल हुए तो जिसकी भी सरकार होगी, उससे गारंटी मैं पूरी करा दूंगा सारी.”
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, “जिसको मर्जी देखो आतंकवादी बोल देते हैं. थोड़े दिन पहले जब किसानों का आंदोलन चल रहा था, तब कह रहे थे देश के सारे किसान आतंकवादी हैं. मैं यूपी के किसानों से कहना चाहता हूं, जब बटन दबाने जाओ तो बता देना कि ये आतंकवादी हैं या तुम आतंकवादी हो. कल मैंने सुना, प्रधानमंत्री जी आके बोले देश में जो साइकिल चलाता है, वो सब आतंकवादी हैं…भाईसाहब ये गरीबों के ऊपर चोट है. सारे गरीबों को प्रधानमंत्री जी आतंकवादी बोल रहे हैं. सारे साइकिल चलाने वाले जब बटन दबाने जाओ, तो बता देना कि बीजेपी वाले आतंकवादी हैं या साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल, रविवार को हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा था,
“गुजरात में बम धमाके हुए. कभी आपने सुना नहीं होगा कैसे ये बम धमाके किए गए? दो प्रकार से किए गए. पहले शहर में एक साथ 50-60 जगह धमाके, उसके 2 घंटे के बाद अस्पताल में…वहां भी काफी लोग मारे गए. इन्होंने क्या किया…जो समाजवादी पार्टी का चुनाव सिम्बल है न…शुरू में जो बम धमाके हुए, उन्होंने सारे के सारे बम साइकिल पर रखे हुए थे और जहां लोग सब्जी खरीदने आते हैं, वहीं साइकिल पार्क कर चले गए थे. मैं हैरान हूं, ये साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया?”
नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENT
सोमवार को अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा,
-
“बढ़-चढ़कर वोट देना, जितनी भी सीटें आएं, चिंता मत करना.”
“आतंकवादी दो तरह के होते हैं, एक वो आतंकवाद होता है, जो जनता को डराता है, एक वो आतंकवादी होता है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है, केजरीवाल वो आतंकवादी है जो, भ्रष्टाचारियों को डराता है.”
ADVERTISEMENT
“जब 100-100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है “बेटा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा.”
बेरोजगार रहना है तो योगी को वोट दे देना, रोजगार चाहिए तो हमें देना वोट: केजरीवाल
ADVERTISEMENT