UP चुनाव: महिलाओं के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, शिक्षा-सुरक्षा समेत 6 बातों पर फोकस

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 8 दिसंबर को महिलाओं के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है.

इस दौरान प्रियंका ने कहा, ”राजनीति में महिलाओं की समुचित हिस्सेदारी समाज के स्वभाव, देश की राजनीति और शासन में बदलाव की कुंजी है. महिलाओं की इस राजनीतिक शक्ति से ही उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलेगा.”

उन्होंने कहा, ”महिलाएं अब अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए हमने महिला घोषणापत्र बनाया है. इसके छह हिस्से हैं- स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत.

घोषणा पत्र को लेकर प्रियंका ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”10+2 में प्रत्येक लड़की के लिए स्मार्टफोन दिया जाएगा.”

  • ”स्नातक में नामांकित प्रत्येक लड़की को स्कूटी मिलेगी.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”राज्यभर में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय शुरू किए जाएंगे. ये हर जिले में होंगे.”

  • ”राज्यभर में सरकारी बसों में महिलाओं के लिए हम मुफ्त यात्रा दिलवाना चाहते हैं.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”महिलाओं को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.”

  • ”प्रत्येक बुजुर्ग महिला और विधवा को 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.”

  • ”प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला चौपाल का निर्माण किया जाएगा और गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा.”

  • ”महिलाओं के लिए निजी क्षेत्र या अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों के साथ साझेदारी में 10 विश्वस्तरीय आवासीय खेल अकैडमी हम बनवाएंगे.”

  • ”परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिक के लिए एक एफडी बनवाई जाएगी.”

  • ”घरेलू हिंसा और नशे से निपटने के लिए प्रशिक्षिक सामाजिक कार्यकर्ता की नई योजना बनेगी.”

  • ”पुलिस बल में 25 फीसदी महिलाओं को नौकरी देने की हमने घोषणा की है. हर थाने में महिला कॉन्स्टेबल होनी चाहिए.”

  • ”बलात्कार जैसे अपराध की शिकायत के 10 दिन में अगर अत्याचार अधिनियम की धारा 4 का पालन न हो तो अधिकारी के निलंबन का एक कानून बनाए जाएगा.”

  • ”सुरक्षा के लिए विशेष अधिकार प्राप्त आयोग का गठन, जिसमें 6 महिलाएं होंगी- दो न्यायाधीश, दो सामाजिक कार्यकर्ता और दो सरकारी अधिकारी. ये प्रशासन द्वारा डराने धमकाने जैसे मामलों में कार्रवाई करेंगी.”

  • ”हर जिले में महिला पीड़ितों की मुफ्त कानूनी सहायता हेतु 3 सदस्यीय विशेष कानूनी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.”

  • ”सेहत के लिए, जैसे हमने पहले भी ऐलान किया है, कोई भी बीमारी हो तो 10 लाख रुपये तक सरकारी मुफ्त इलाज किया जाएगा.”

  • ”इसके साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.”

  • प्रियंका गांधी ने कहा, ”संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व आज 14 प्रतिशत से कम है. कांग्रेस ने इस निराशाजनक तस्वीर को बदलने का संकल्प लिया है. हम 40 फीसदी टिकट ​महिलाओं को देंगे.”

    उत्तर प्रदेश चुनाव में BJP को हराएं, डीजल की कीमतों में और कमी आएगी: बघेल

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT