प्रियंका बोलीं- ‘जब जनता पर अत्याचार हुआ, अखिलेश दिखाई नहीं पड़े’, BJP पर भी साधा निशाना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 2 दिसंबर को मुरादाबाद में ‘प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा, ”यहां उपस्थित सभी नेतागण, पार्टी के कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, सभी सचिव आप सब का मेरे ससुराल में बहुत-बहुत स्वागत है.”

उन्होंने कहा, ”ससुराल वालो आपसे माफी चाहती हूं, बहुत दिनों बाद आई हूं. माफ हूं कि नहीं? आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया, उनको खड़ा किया. बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता अपने परिवार को लेकर मुरादाबाद आए. यहीं से उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया. यहां के हुनर, यहां के लोगों की मदद से, उनकी अपनी मेहनत से उन्होंने अपना जीवन बनाया, अपने बच्चों का भविष्य बनाया. आज मुझे यहां आकर बहुत गर्व हो रहा है.”

प्रियंका ने कहा,

  • ”मुरादाबाद देश-विदेश में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. मुझे याद है शादी के वक्त एक खुशहाल शहर था, समृद्ध था, तेजी से आगे बढ़ रहा था. यहां उस समय हवाई अड्डा बनने की भी बात होती थी और शहर को विकसित करने की बात होती थी. उस समय ये हो क्यों पाया क्योंकि आपके हुनर के साथ-साथ… आपके पास ऐसी सरकार थी जिसने आपका समर्थन किया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”राजीव गांधी जी, मेरे पिताजी ने कारोबारियों के लोन माफ किए थे. टैक्स में भी मदद होती थी. उस तरह से आपका ये शहर फला-फूला, आगे बढ़ा.”

  • ”आज स्थिति क्या है? जहां 8000 करोड़ रुपये का कारोबार होता था, निर्यात होता था यहां से, आज 2000 करोड़ घट गया है. सिर्फ पिछले 5-6 सालों में 3 लाख कारीगरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है. बीजेपी की नीतियों ने कारोबार और आपके भविष्य को बर्बाद किया है. सबसे पहले नोटबंदी लागू की, आपको बताया कि देश के लिए ये काम हो रहा है, काला धन वापस आएगा. कोई काला धन वापस नहीं आया. उसी तरह से जीएसटी लागू की गई, उससे आपकी कमर तोड़ी गई. ब्याज पर सब्सिडी नहीं मिलती. कारीगरों की दिहाड़ी आधी हुई, कारोबारों में मंदी हुई. बिजली महंगी हुई, डीजल महंगा हुआ, कच्चा माल महंगा हुआ. उधर चीन तेजी से आगे बढ़ रहा था. जिस तरह से उन्होंने एक-एक हुनर को लेकर पूरे शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया, उस तरह से हमें यहां भी बनाना चाहिए था.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए थीं. यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना चाहिए था. यहां पर पूरी तरह से मदद करनी चाहिए थी. ताकि आपका शहर भी विकसित हो सके, ये सब नहीं हुआ. आपने पीतल नगरी बनाई, उद्योग नगरी बनाई… जबकि ये सरकार सिर्फ अंधेर नगरी बनाती है और अंधेर नगरी का चौपट राजा है. व्यापार आज पूरे प्रदेश में चौपट है, युवाओं का भविष्य चौपट है, खेती-किसानी चौपट है, महंगाई से घर का बजट चौपट है.”

  • कांग्रेस महासचिव ने UPTET पेपर लीक मामले पर कहा, ”22 लाख युवाओं ने मेहनत की. 2 सालों के लिए काम किया. क्या हुआ? पेपर आउट हो गया. परीक्षा रद्द की गई, भर्ती फिर से लटक गई. मैं ऐसे युवाओं से बात कर चुकी हूं जो 6-6 सालों से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं. यहां पेपर आउट हुआ, नई बात नहीं थी. 12 परीक्षाओं में इस तरह से हुआ है. 10 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.”

    ADVERTISEMENT

    ‘प्रतिज्ञा रैली’ को लेकर यूपी कांग्रेस ने कई ट्वीट किए हैं, जिनके मुताबिक, प्रियंका ने कहा,

    • ”सीएए कानून का विरोध करते हुए कई युवकों को मारा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जनता पर अत्याचार हुआ, अखिलेश यादव दिखाई नहीं पड़े. एसपी का नारा है- आ रहे हैं अखिलेश. जनता पर अत्याचार के समय वे नहीं आए तो अब क्यों आ रहे हैं?”

    • ”पिछले पांच साल में अखिलेश जी और उनकी पार्टी कहां थी? जनता पर अत्याचार हो रहा था, जब कांग्रेस सड़कों पर थी, जब हमारे अध्यक्ष जेल में थे, तब वे कहां थे? चुनाव के समय अचानक क्यों आ रहे हैं?”

    • ”लखीमपुर में किसानों को कुचल दिया गया. उसके बाद किसानों को कुचलने वाले अपराधी के पिता को मंच पर बिठाया गया. सोचिए उन किसानों को कैसा महसूस हुआ होगा? किसान न्याय चाहते हैं.”

    • ”नरेंद्र मोदी ने कोरोना के समय विमान खरीदा जो 8000 करोड़ का है. आपका कुल गन्ना भुगतान उससे कम ही है लेकिन वे भुगतान नहीं कर सकते. वे 20 हजार करोड़ में संसद का सुंदरीकरण करा रहे हैं लेकिन आपके लिए कुछ नहीं कर सकते.”

    • ”हमने प्रतिज्ञा ली है कि हमारी सरकार आई तो हम 2500 में गेहूं और धान खरीदेंगे. 400 में गन्ना खरीदेंगे. किसानों का सारा कर्ज माफ करेंगे. महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे.”

    • ”मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं आपको आगे बढ़ाना चाहती हूं. यहां पर महिलाओं का बलात्कार हो रहा है, महिलाओं को कुचला जा रहा है, लेकिन कोई आपके लिए कुछ नहीं कर रहा है.”

    • ”लोकतंत्र में जनता जिंदाबाद होती है, लेकिन आप नेताओं से हिसाब नहीं मांगते. एक दलित युवती के साथ बलात्कार हुआ, उसे रात में जला दिया गया. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चुप रहे, आप हिसाब क्यों नहीं मांगते?”

    कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”कहा जा रहा है कि बीजेपी फूट डालकर फिर से चुनाव जीतेगी. ऐसा क्यों कहा जा रहा है? क्योंकि दूसरी विपक्षी पार्टी भी यही चाहती है. इन दोनों पार्टियों ने आपको लूटा है.”

    रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की बात क्यों नहीं सुनी जा रही: प्रियंका गांधी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT