2017 से UP में दिखा ट्रेलर, असली पिक्चर 2022 से 2027 के बीच दिखेगी: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 22 दिसंबर को बांदा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित किया. इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 22 दिसंबर को बांदा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा, ”आपका आशीर्वाद और उत्साह बता रहा है कि 100 प्रतिशत वोट में 60 प्रतिशत हमारा है और 40 प्रतिशत का बंटवारा है. यही नहीं बंटवारे में भी हमारा है.”
मौर्य ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ”एसपी, बीएसपी या कांग्रेस हो, सभी लूटने वाली पार्टियां हैं.”
उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”कांग्रेस सरकार जब थी, तब कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री कहते थे कि जब दिल्ली से सौ रुपये भेजे जाते हैं तो गरीबों को 15 रुपये ही मिलते थे, वो 85 रुपये कहां जाते थे? इससे वो अपनी तिजोरी भरते थे, जबकि वो पैसा आपका था.”
”विश्वास करो तुम मोदी पर ये नए युग का निर्माता है, ऐसा नेता धरती पर एक बार ही आता है”
ADVERTISEMENT
”मोदी जी गरीब परिवार से आए हैं, उन्होंने गरीबी देखी है. इसीलिए वो गरीबों का दर्द समझते हैं और गरीबों के लिए काम करते हैं.”
”गरीबों का दर्द वो क्या जानेंगे जो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, ऐसे भ्रष्टाचारियों और उनकी पार्टियों को सबक सिखाना चाहिए कि नहीं?”
ADVERTISEMENT
मौर्य ने कहा, ”गुंडे माफिया चाहे लाल टोपी लगाएं या न लगाएं. उन्हें सरकार छोडे़गी नहीं, पुलिस सबका हिसाब करेगी.”
उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर कहा, ”एसपी के अध्यक्ष से मैं पूछना चाहता हूं कि जब एसपी की सरकार थी, तब आपने पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना दिया था.”
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब चुनाव होने वाले हैं, ”आपको गुमराह करने वाले आएंगे, आपको झूठ बोलकर बहलाएंगे लेकिन हमें उनसे सावधान रहना होगा.”
उन्होंने कहा, ”2017 से आपने प्रदेश के अंदर जो भी देखा है, जैसा प्रदेश देखा है, वह तो फिल्म का ट्रेलर है. असली पिक्चर तो 2022 से 2027 के बीच में आपको देखने को मिलेगी, जब उत्तर प्रदेश एक नया प्रदेश बनेगा.”
अब मुलायम सिंह यादव के समधी की तरफ से अखिलेश को मिली चुनौती, कहा- कंसीडर कीजिए, वरना…
ADVERTISEMENT