ओपिनियन पोल: योगी सरकार से नाराजगी का यह आंकड़ा BJP पर पड़ न जाए भारी, जानें UP की राय

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं के साथ लोगों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं. यूपी चुनाव को लेकर अब सबके मन में बस यही सवाल है कि आखिर कौन जीत रहा है. ऐसे में तमाम ओपिनियन पोल के रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं.

एबीपी न्यूज भी सी वोटर के साथ मिलकर साप्ताहिक रूप से यूपी चुनाव को लेकर अपने सर्वे का आंकड़ा पेश कर रहा है. बीते 22 जनवरी को ताजातरीन आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों में वैसे तो वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी अन्य दलों से काफी आगे चल रही है, लेकिन एक फ्रंट ऐसा भी है, जो योगी सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है.

सर्वे के मुताबिक जानिए योगी सरकार से नाराज लोगों की संख्या कितनी?

इस सर्वे में यूपी के वोटर्स से यह सवाल पूछा गया कि क्या वह योगी सरकार से नाराज हैं और उसे बदलना चाहते हैं? सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 47 फीसदी लोगों ने कहा है कि वह योगी सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं. वहीं 27 फीसदी लोगों का कहना है कि वह नाराज तो हैं, लेकिन सरकार नहीं बदलना है. सर्वे में 26 फीसदी लोगों ने कहा है कि वह ना तो योगी सरकार से नाराज हैं और न ही उन्हें इस सरकार को बदलना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

20 नवंबर और 18 दिसंबर को जारी सर्वे में नाराज और सरकार बदलने की चाहते रखने वाले लोगों की संख्या क्रमशः 46 और 47 फीसदी थी. 22 जनवरी को जारी आंकड़ों में भी यह 47 फीसदी है. यानी सर्वे की मानें, तो प्रदेश में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या नजर आ रही है, जो योगी सरकार से नाराज दिख रहे हैं और बदलाव चाहते हैं.

चुनाव की घड़ी जब इतनी नजदीक आ गई है, तो ऐसे में लोगों की नाराजगी का यह आंकड़ा बीजेपी के लिए चिंता का सबब जरूर बन सकता है. हालांकि इसी सर्वे में वोट शेयर की बात करें, तो बीजेपी अन्य दलों की तुलना में काफी आगे नजर आ रही है. इस आंकड़े को यहां नीचे शेयर की गई खबर में विस्तार से पढ़ा जा सकता है.

UP चुनाव: जानिए सर्वे में दिसंबर से कैसे बदला ट्रेंड, वोट शेयर में कौन किस पर भारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT