अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी आ जाएगी तो भी आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि ‘अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तो भी न आर्टिकल 370 वापस आने वाला है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगी.’
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आए और सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे. रामलला के दर्शन करने के बाद शाह ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ‘जनविश्वास यात्रा’ की जनसभा में कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए शाह ने कहा, ”एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर 370 हटाने का विरोध कर रहे थे, सालों से हम स्वप्न देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो जाए और पांच अगस्त 2019 को संसद में मोदी जी ने 370 को उखाड़ कर फेंक दिया.”
उन्होंने कहा कि अखिलेश अयोध्या में वोट मांगने आएं तो पूछना कि कारसेवकों का दोष क्या था, ”आपकी सरकार ने गोली क्यों चलवाई और आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटने में आपको क्या आपत्ति है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शाह ने कहा, ”मोदी जी ने ट्रिपल तलाक हटा दिया तो ये लोग रोना रो रहे हैं, ट्रिपल तलाक लाओ, ट्रिपल तलाक लाओ. अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी, तब भी न 370 वापस आने वाला है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा.”
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, एसपी-बीएसपी समर्थन करती थीं और आए दिन पाकिस्तान से आलिया, जमालिया घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस पार्टी के माथे पर जूं नहीं रेंगती थी लेकिन मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो पुलवामा और उरी पर हमला हुआ तो दस दिन के ही अंदर मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा, ”राहुल बाबा कहते हैं कि जो सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हो, उसका प्रमाण चाहिए. मोदी जी देश को समृद्ध और सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि के भव्य मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए शाह ने कहा, ”इस भूमि ने सालों तक प्रभु श्री राम लला के लिए संघर्ष किया और यहां विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की. इस सदी में भी हजारों लाखों लोगों ने प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर बलिदान दिए, पीढ़ियों तक पगड़ी नहीं पहनी, सालों तक जूते नहीं पहने, कई पीढ़ियों तक मीठा नहीं खाया, कई संतों, महंतों ने अपनी देह का त्याग किया मगर प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का स्वप्न सच नहीं हुआ.”
गृह मंत्री ने कहा, ”आजादी के बाद पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का निर्माण कराया था और आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लला के भव्य मंदिर का शिला पूजन करने का कार्य किया.”
ADVERTISEMENT
अयोध्या में बोले अमित शाह, ‘कार सेवकों पर किसने गोलियां चलवाईं, ये हमको याद रखना चाहिए’
ADVERTISEMENT