लखीमपुर की जीप में BJP का पराजय जुलूस निकालेगी जनता: अखिलेश यादव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो चुका है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लिया है.

अखिलेश ने 12 नवंबर को ट्वीट कर कहा है, ”यूपी में अपनी हार सामने देखकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है, इसीलिए हर हफ्ते कोई न कोई दौड़ा चला आ रहा है. यूपी में बीजेपी की हार का डर जितना बढ़ेगा, उतने ही यूपी में बीजेपी के नेताओं के दौरे भी बढ़ेंगे. यूपी की जनता लखीमपुर की जीप में बीजेपी का पराजय जुलूस निकालेगी.”

लखीमपुर खीरी केस: हथियारों से गोली चलने की पुष्टि, मृत पत्रकार का भाई पहुंचा अदालत

अखिलेश का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का यूपी पर खास फोकस दिख रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह 12 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि शाह 12 नवंबर को बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में पार्टी की चुनाव प्रबंधन टीम की एक बैठक को संबोधित करेंगे.

बैठक के बाद शाह लंका क्षेत्र स्थित अमेठी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन गृह मंत्री हस्तकला संकुल में ही गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

ADVERTISEMENT

जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा प्रभारियों के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष , प्रभारी और क्षेत्र अध्यक्ष भाग लेंगे. साथ ही बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे.

मुजफ्फरनगर: योगी पर ‘पलायन’ वाला तंज कस बोले अखिलेश- ‘यहां BJP के लिए दरवाजे होंगे बंद’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT