हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं, अब उनको कोई पास नहीं करा सकता: अखिलेश यादव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 जनवरी को अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान अखिलेश ने वरिष्ठ बीएसपी नेता और अंबेडकरनगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय समेत उन नेताओं का स्वागत किया, जो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला समाजवादी पार्टी ने लिया है और किसानों की सिंचाई मुफ्त करने का वादा किया है, भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा करंट लगा है.”

  • ”मैं उनके भाषण सुन रहा था, उनके भाषणों में कहा जा रहा है कि आखिर बिजली कहां से आएगी. भारतीय जनता पार्टी के नासमझ बाबा मुख्यमंत्री जी, अनुपयोगी मुख्यमंत्री जी, अगर उन्होंने ठीक से काम किया होता तो आज उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बिजली होती. लोगों को बिजली का इतना बिल नहीं देना पड़ता, जितना आज देना पड़ रहा है.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”मुझे खुशी है इस बात की रोजा थर्मल प्लांट तैयार हो गया जो नेताजी ने बनाया था. अनपरा डी का प्लांट भी समाजवादी पार्टी सरकार की वजह से लगा, एटा में सुपरक्रिटिकल प्लांट लगाया.”

  • ”मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति जी ने जिस सोलर प्लांट का उद्घाटन किया वह योजना एसपी सरकार की ही थी. चाहे ललितपुर, महोबा, झांसी या मैनपुरी रहा हो एसपी सरकार में सोलर पावर प्लांट लगाए गए.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”इस सरकार ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया. नेताजी के समय में एक पॉलिसी आई थी जिसके तहत बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ था, कोल जनरेशन के प्लांट लगे थे, इस सरकार की नाकामी की वजह से कॉल जनरेशन आगे नहीं बढ़ पाया.”

  • ”हमारे बाबा मुख्यमंत्री यह नहीं जानते होंगे कि कितनी किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन उत्तर प्रदेश में बिछी होगी.”

  • किसानों के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा,

    • ”हमारे किसानों की आय बीजेपी के लोग दोगनी नहीं कर पाए थे, जो वादा किया, लेकिन अब एक भी भाषण में बीजेपी के लोग यह बात नहीं कह रहे हैं.

    • ”जिन कानूनों से किसान की खेती बर्बाद हो जाती, उनके हाथ से उनकी जमीन निकल जाती. मजबूरी में उत्तर प्रदेश का चुनाव देखते हुए बीजेपी ने कानून वापस किए.”

    • ”मैं जानता हूं जिस दिन गाजीपुर से हमारा रथ चलकर लखनऊ पहुंचा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए और अगले दिन ही उन्होंने किसानों के खिलाफ तीनों काले कानूनों को वापस लेने का काम किया.”

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए एसपी चीफ ने कहा, ”अगर बेटा परीक्षा में न पास हो पा रहा हो तो कई बार मां-बाप और चाचा भी जाते हैं थोड़ी नकल कराने के लिए, हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं, अब उनको कोई पास नहीं करा सकता. जब जो पास कराने आ भी रहे हैं, वो भी नहीं करा पाएंगे.”

    एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, ”रात में हमारे सपने में आए थे भगवान कृष्ण जी, कह रहे थे कि आपकी सरकार बनने वाली है. एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं.”

    BJP सांसद की चिट्ठी, ‘भगवान कृष्ण ने मुझे प्रेरित किया, CM योगी मथुरा से लड़ें चुनाव’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT