सर्वे: जानिए बुंदेलखंड, अवध, पूर्वांचल और पश्चिमी UP में किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग तरीकों से जनता की नब्ज टटोलकर यह पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं कि किस राजनीतिक पार्टी/गठबंधन की क्या स्थिति है.

इस बीच यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में राजनीतिक दलों/गठबंधनों की स्थिति को लेकर ABP News C-Voter Survey के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.

बुंदेलखंड में किसे कितनी सीटें?

सर्वे के मुताबिक, बुंदेलखंड की कुल 19 सीटों के लिए इस तरह का अनुमान सामने आया है:

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • BJP+ : 12-16

  • SP+ : 2-6

  • ADVERTISEMENT

  • BSP : 0-3

  • कांग्रेस : 0-2

  • ADVERTISEMENT

  • अन्य : 0-2

  • बात सर्वे के नवंबर के आंकड़ों की करें तो BJP+ को 11-15, SP+ को 3-7, BSP को 0-3, कांग्रेस को 0-2, अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था.

    अवध में किसे कितनी सीटें?

    अवध क्षेत्र की 118 सीटों के लिए सर्वे में यह अनुमान सामने आया है:

    • BJP+ : 72-76

    • SP+ : 38-42

    • BSP : 2-6

    • कांग्रेस : 0-2

    • अन्य : 0-2

    वहीं, नवबंर में सामने आए सर्वे के आंकड़ों में BJP+ को 68-72, SP+ को 10-44, BSP को 3-7, कांग्रेस को 0-3 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था.

    पूर्वांचल में किसे कितनी सीटें?

    सर्वे के मुताबिक, पूर्वांचल की 130 सीटों के लिए यह अनुमान सामने आया है:

    • BJP+ : 61-65

    • SP+ : 51-55

    • BSP : 4-8

    • कांग्रेस : 2-6

    • अन्य : 2-6

    बात नवंबर की करें तो सर्वे के मुताबिक, BJP+ को 66-70, SP+ को 47-51, BSP को 4-8, कांग्रेस को 1-5, अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

    पश्चिमी यूपी में किसे कितनी सीटें?

    पश्चिमी यूपी की 136 सीटों के लिए सर्वे में यह अनुमान सामने आया है:

    • BJP+ : 65-69

    • SP+ : 58-62

    • BSP : 5-9

    • कांग्रेस : 0-4

    • अन्य : 0-2

    वहीं, सर्वे के नवंबर में सामने आए आंकड़ों में BJP+ को 64-68, SP+ को 58-62, BSP को 4-8, कांग्रेस को 2-6 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया था.

    हालांकि, सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

    एबीपी न्यूज के मुताबिक, यह सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.

    UP चुनाव पर ताजा सर्वे सामने आया, जानें क्या योगी करेंगे वापसी या अखिलेश पड़ जाएंगे भारी?

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT