यूपी डिप्टी CM केशव मौर्य का दावा- सपा के अनेक लोग हमारे संपर्क में, लेकिन हम नहीं लेना चाहते

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. महाराष्ट्र की राजनीति में हुए सियासी उलटफेर के बाद यूपी के दिग्गज नेताओं के बयान आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में राज्य के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है.

उन्होंने बताया कि सपा के अनेक लोग उनके संपर्क में हैं. आना भी चाहते हैं, लेकिन हम नहीं लेना चाहते हैं.

केशव मौर्य ने कहा, “तैयार तो बहुत लोग हैं, लेकिन हम लेने को तैयार नहीं हैं. हमारे पास प्रचंड बहुमत है. हमारे पास कोई आना भी चाह रहा है तो बीजेपी की किसी को लेने की कोई योजना नहीं है. बीजेपी की आंधी है तो आंधी में ना तो अखिलेश यादव टिकेंगे, ना मायावती टिकेंगी और ना ही गांधी खानदान दिखेगा.” उन्होंने कहा कि साल 2024 में ना प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी है और ना ही समाजवादी पार्टी के किसी नेता के लिए कोई वैकेंसी है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास ना कार्यकर्ताओं की कमी है और ना प्रत्याशियों की कमी है. उनके (सपा) यहां गुंडे-अपराधी हैं, भाजपा में अच्छे लोग हैं, अच्छे लोग जीतेंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का 2024 में खाता खुलने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

“जनता 2024 का फैसला कर चुकी है, जब चुनाव आएगा तो आप विश्वास रखिए साल 2019 से अधिक सांसद अकेले यूपी में नरेंद्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए जीतकर आने वाले हैं.”

ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा

इससे पहले यूपीतक से किए गए खास बातचीत में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने यूपी में भी बड़े सियासी उलटफेर की बात कही है. राजभर ने दावा किया कि ‘सपा टूटने के कगार पर है. सपा के बहुत सारे नेता और विधायक हमारे साथ हैं. वह कभी भी पाला बदलने को तैयार हैं. कोई मंत्री बनना चाहता है, कोई सांसद. हम उनका पैगाम बीजेपी तक पहुंचाने का काम करेंगे.’

ADVERTISEMENT

हांलाकि.सपा के कितने विधायक उनके संपर्क में हैं और उनके नाम क्या है? इसके बारे में ओपी राजभर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और बताया कि ये जान लीजिए कि उनके संपर्क में सपा के जो विधायक हैं, वो बड़ी संख्या में है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT