यूपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, नई लिस्ट में दिखा राहुल असर पर फेल हुआ प्रियंका गांधी का प्लान!

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : शनिवार को यूपी कांग्रेस ने अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया. अजय राय के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से इस कार्यकारिणी का इंतजार हो रहा था, जिसमें 16 उपाध्यक्ष सहित 130 पदाधिकारी बनाए गए हैं. नई कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्ष 38 महासचिव और 76 सचिव शामिल है लेकिन कांग्रेस पार्टी के इस नए कार्यकारी के ऐलान के बाद कुछ सवाल उठने शुरू हुए तो वहीं पार्टी के इस एलान में कांग्रेस के भविष्य के प्लान भी दिखाई दिए.

यूपी में कांग्रेस पदाधिकारियों की नई लिस्ट

यूपी कांग्रेस की 130 पदाधिकारियों की टीम में दलित मुस्लिम और ओबीसी पदाधिकारी की संख्या 88 हैं. जबकि सिर्फ तीन महिलाओं को जगह दी गई है. बता दें कि कांग्रेस ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव महिलाओं के दम पर लड़ा था, वहीं जब प्रदेश में पार्टी के लिए टीम चुनने की बात आई तो बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई. जबकि उम्र के लिहाज से कांग्रेस में इस बार इस बात का ध्यान रखा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए. 50 साल से कम के करीब 70 फ़ीसदी लोग पदाधिकारी बनाए गए हैं. जबकि 60 साल से ऊपर के पदाधिकारी की तादात 10 फीसदी से भी कम है.

दिखा राहुल गांधी का ओबीसी कार्ड

वहीं इस लिस्ट में राहुल गांधी का असर यह दिख रहा है कि पार्टी में ओबीसी पदाधिकारी की संख्या सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा 43 पदाधिकारी ओबीसी वर्ग के हैं. उसके बाद सामान्य वर्ग से 41 पदाधिकारी बनाए गए 22 मुसलमान और 23 दलित चेहरों को इसमें जगह मिली है. सभी बड़े और पुराने चेहरे इस बार पदाधिकारी की लिस्ट से बाहर है जबकि दूसरे दलों से कांग्रेस में आए लोगों को भी तवज्जो दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उठेंगे ये सवाल

लखीमपुर के पूर्व सांसद रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा को सचिव बनाया गया है. सपा से कांग्रेस में शामिल हुए राकेश राठौर को महासचिव बनाया गया है. यूं तो इस टीम में सभी जाति और बिरादरी का ध्यान रखा गया है लेकिन बड़ी आलोचना महिलाओं की भागीदारी को लेकर हो रही है जो लगभग नगण्य हैं.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT