यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव! अखिलेश की ‘PDA यात्रा’ पर अजय राय ने निकाला खोट
Uttar Pradesh News : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर साइकिल पर सवार…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर साइकिल पर सवार हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पीडीए यात्रा शुरुआत की है. यात्रा सोमवार को लखनऊ में शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. लखनऊ में इस यात्रा का नेतृत्व खुद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने किया. वहीं पीडीए यात्रा के शुरु होते ही सियासी बयानबाजी का दौर की भी शुरूआत हो गई है.
अखिलेश यादव के PDA में अब A से अगड़ा भी
अखिलेश यादव ने सोमवार को पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान कहा कि, ‘अगड़े और पिछड़े की परिभाषा ठीक से समझने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने लखनऊ में शानदार स्टेडियम बनवाया, इसलिए हम अगड़े हैं. जिसने कोई काम ही नहीं कराया, हकीकत में वे पिछड़े हैं.’ अखिलेश यादव ने कहा कि जो विकास के काम कराए, वही अगड़ा है. जो उन कामों को लेकर सिर्फ फोटो खिंचाए, वो पिछड़ा है. इसलिए पीडीए के ”ए” में अल्पसंख्यकों के साथ-साथ आधी आबादी, आदिवासी व अगड़े भी समाहित हैं.
अजय राय ने साधा निशाना
वहीं ‘समाजवादी PDA यात्रा’ पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ‘यात्राएं करनी चाहिए और लगातार करती रहनी चाहिए. जनता के बीच में जाइए और उन्हें जोड़िए लेकिन शासन में रहते हुए अगर आप(समाजवादी पार्टी) पिछड़ी जाति और अति पिछड़ी जाति के लिए काम नहीं कर पाए तो आपके कार्यकाल में लोगों को कहीं न कहीं खोट नजर आएगा. आपको जो काम करने चाहिए थे वो आप नहीं कर पाए. उसके लिए आप वो यात्राएं निकाल रहे हैं, साइकिल चला रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा-कांग्रेस के बीच जंग!
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद देखने को मिला. वहीं उत्तर प्रदेश मे ये विवाद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद और बढ़ता दिखा. कांग्रेस और सपा नेताओं में जमकर बयानबाजी भी हुई. वहीं इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने सपा-कांग्रेस के बीच जारी विवाद उत्तर प्रदेश में फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है.
ADVERTISEMENT