मायावती के इस कदम से यूपी उपचुनाव की जंग हुई बेहद दिलचस्प, मीरापुर से लेकर मिल्कीपुर तक चला ये दांव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mayawati
Mayawati
social share
google news

UP By Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ सपा-भाजपा, उपचुनाव में जीत के लिए में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती तो वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कमर कस ली है. उपचुनाव के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करना भी शुरू कर दिया है. 

मिल्कीपुर में चला ये दांव 

रविवार को यूपी उपचुनाव के लिए बसपा ने दो जगहों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मिल्कीपुर से राम गोपाल कोरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को राम गोपाल कोरी ने प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टिकट मिल गया.  बता दें कि 2017 में भी राम गोपाल कोरी ने बसपा के टिकट पर मिल्कीपुर से चुनाव लड़ा था. एक बार फिर बसपा ने राम गोपाल कोरी पर अपना दांव लगाया है. 

मीरापुर में चंद्रशेखर के करीबी को टिकट

बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में राम गोपाल कोरी बसपा प्रत्याशी होंगे. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह घोषणा की है. राम गोपाल 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं बीएसपी ने भी मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यहां शाह नजर को टिकट मिला है. शाह नजर बीएसपी के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़े रहे हैं. मीरापुर में मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को अपने पाले में करके अपना उम्मीदवार बना दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले बसपा ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामों का एलान कर चुकी हैं. मायावती ने फूलपुर से शिव बरन पासी और मझवा सीट से दीपक तिवारी को बसपा प्रत्याशी बनाया है. वहीं अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा को अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT