UP विधानसभा चुनाव: CM योगी बोले- ‘पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में खुद के मैदान में उतरने के बारे में सीएम योगी ने पहली बार कोई टिप्पणी की है. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही. आपको बता दें कि सीएम योगी इस समय उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैंने हमेशा चुनाव लड़ा है और पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी का एक संसदीय बोर्ड है और वह तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.’

मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो कुछ कहा था, सरकार बनने के साढ़े चार साल में प्रत्येक क्षेत्र में उसे करके दिखा दिया है.

सीएम योगी ने कहा, “साल 2017 में जब हम सरकार में आए तो सबसे बदतर स्थिति कानून व्यवस्था की थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है. साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ. दीपावली समेत सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने आगे कहा,

“अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन वैश्विक मंच पर छा गया है. दिवाली तो हमारे आने के पहले से भी मनाई जाती रही है, प्रयागराज में कुंभ भी पहली बार नहीं हुआ था, लेकिन तब उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था. अयोध्या के दीपोत्सव, प्रयागराज के भव्य-दिव्य कुंभ जैसे आयोजनों, बेहतर कानून व्यवस्था, निवेश और रोजगार के भरपूर अवसरों, जनकल्याणकारी योजनाओं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक उनके क्रियान्वयन से हमने उत्तर प्रदेश को पहचान के संकट से मुक्ति दिलाई है. आज उत्तर प्रदेश का व्यक्ति कहीं भी जाए उसे सम्मान की निगाह से देखा जाएगा.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

ADVERTISEMENT

सीएम ने यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश का किया दावा

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है. पहले भारत से निवेश बाहर जाता था, आज बाहर से निवेश भारत में आ रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश ‘बेस्ट डेस्टिनेशन’ बना है.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी महीने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी प्रस्तुति दी गई है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में किए गए सुधारों के बारे में भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरू होता है वह उत्तर प्रदेश है, लेकिन आज यह धारणा उलट हो गई है.

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, बताया ‘तरक्की’ का अपना प्लान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT