UP चुनाव फेज 3: 16 जिलों में शाम 5 बजे तक हुआ 57.58% मतदान, ललितपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस बीच चुनाव…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि तीसरे चरण के सभी 16 जिलों में शाम 5 बजे तक कुल औसतन 57.58% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 57.58% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVoteUP#GoVoteUP_Phase3 pic.twitter.com/eZnzLX1z3h
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 20, 2022
बता दें कि इन 59 सीटों में से 13 सीटें संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं. कन्नौज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, भोगांव, किसनी, करहल, अलीगंज, सादाबाद, आर्य नगर, सीसामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट संवेदनशील सीटों में शामिल हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
20 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल और 15,557 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदेय स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तीसरे फेज के लिए 16 जिलों की इन विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग:
-
हाथरस: हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदरा राऊ
ADVERTISEMENT
कासगंज: कासगंज,अमांपुर, पटियाली
एटा: अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (एससी)
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद: टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज
मैनपुरी: मैनपुरी, भोगांव, किशनी (एससी), करहल
फर्रुखाबाद: कायमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर
इटावा: जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी)
कन्नौज: छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (एससी)
औरैया: बिधुना, दिबियापुर, औरैया (एससी)
जालौन: माधौगढ़, कालपी, उरई
कानपुर नगर: बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी)
कानपुर देहात: रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर
हमीरपुर: हमीरपुर, राठ (एससी),
महोबा: महोबा, चरखारी
झांसी: बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (एससी), गरौठा
ललितपुर: ललितपुर, महरौनी (एससी)
तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने हैं. अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2017 में बीजेपी की लहर में भी एसपी के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी.
तीसरे चरण में जो 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें राज्य सरकार के मंत्री सतीश महाना (महाराजपुर-कानपुर) और आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री (भोगांव-मैनपुरी), पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (हाथरस-सादाबाद) बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) छोड़कर राजनीति में उतरे असीम अरुण भी इसी चरण में कन्नौज के सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2017 में बीजेपी ने तीसरे चरण की 59 सीट में से कुल 49 सीट जीती थी, जबकि एसपी को सिर्फ नौ सीट से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को एक सीट मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.
बता दें कि पहले चरण में 10 फरवरी को 58 और दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान हो चुका है. यूपी में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इस चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव 2022: तीसरे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT