UP चुनाव: जानिए सर्वे में वोट शेयर के मामले में कैसे बदला ट्रेंड, कौन दिख रहा भारी?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां जीत को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रही हैं. ऐसे में आम जनता के बीच सबसे बड़ा और अहम सवाल यही है कि आखिर आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता के ताले की चाबी किसके हाथ लगेगी? इस बीच तमाम ओपिनियन पोल्स से कुछ संकेत भी सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में एबीपी न्यूज और सी-वोटर भी लगातार अपने सर्वे के आंकड़े सामने रख रहा है. चलिए देखते हैं कि ये आंकड़े यूपी में किसका पलड़ा भारी होने का संकेत दे रहे हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में कौन सा राजनीतिक दल/गठबंधन सबसे मजबूत स्थिति में दिख रहा है.
ताजा सर्वे के आंकड़ों की बात करें तो इस बार भी बीजेपी गठबंधन सत्ता का सबसे बड़ा दावेदार दिख रहा है. हालांकि समाजवादी पार्टी गठबंधन भी लगातार सर्वे में उसे चुनौती देता नजर आ रहा है.
यूपी में किसे कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?
29 जनवरी को सामने आए ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी+ को 43 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, एसपी+ को 35 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी जबकि अन्य को 2 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी में कैसे बदला ट्रेंड?
एबीपी न्यूज और सी-वोटर सर्वे के 22 जनवरी के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी गठबंधन को 1 फीसदी जबकि एसपी गठबंधन को 2 फीसदी वोट शेयर के फायदे का अनुमान सामने आया है.
दरअसल, 22 जनवरी के आकड़ों में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई थी. वहीं, एसपी गठबंधन को 33 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी जबकि अन्य को भी 6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान सामने आया था.
सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: EC ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल-ओपिनियन पोल दिखाने पर लगाई रोक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT