आज सीट शेयरिंग की डील फिक्स कर देंगे अखिलेश और जयंत? जानिए किस तरह के समीकरण संभव
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन हुआ है. पिछले…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन हुआ है. पिछले काफी समय से दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आखिरी मुहर नहीं लग सकी है. इस बीच खबर है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के बीच 6, जनवरी को लखनऊ में मुलाकात होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो सकता है. इसके साथ ही सीट बांटने को लेकर समन्वय पर भी चर्चा होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि गठबंधन में आरएलडी को 30 से 35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बैठक के बाद दोनों दल सीटों का ऐलान भी कर सकते हैं.
अखिलेश और जयंत की बैठक में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गुरुवार को लखनऊ में होने वाली बैठक में इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि आगामी चुनाव में सीटों पर जातिगत समीकरणों का कैसे ध्यान रखा जाए? इसके अलावा मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर और सहारनपुर जैसे इलाकों में जाट-मुस्लिम समीकरण का बेहतरीन समन्वय कैसे हो?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेरठ में हुई एसपी और आरएलडी की जनसभा में दोनों दलों के बीच आपस में गठबंधन का ऐलान हुआ था. वहीं, बीच-बीच में कई बार दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद की खबरें आती रही हैं, लेकिन अब उम्मीद है कि गुरुवार को दोनों दलों के मुखियाओं के बीच होने वाली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर फाइनल मुहर लग जाएगी.
ADVERTISEMENT