UP चुनाव: सीट बंटवारे पर SP-RLD के बीच बनी सहमति? अखिलेश बोले- ‘जयंत के साथ बदलाव की ओर’

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच गठबंधन का सिलसिला जारी है. इस बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, इस गठबंधन की चर्चा काफी दिनों से चल रही है, लेकिन कहा जा रहा था कि दोनों पार्टियां के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही थी. इस बीच 23 नवंबर को एसपी चीफ अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की मुलाकात हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अब एसपी-आरएलडी गठबंधन के तहत आरएलडी के खाते में 36 सीटें जाने की बात लगभग तय हो गई है, एसपी के करीब आधा दर्जन नेता आरएलडी के टिकट पर लड़ सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आरएलडी ने सरकार बनने की स्थिति में डिप्टी सीएम पद भी मांगा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूत्रों ने यह भी बताया है कि 24 नवंबर को जयंत और अखिलेश के बीच एक और दौर की बातचीत संभव है, उसके बाद आखिरी ऐलान हो सकता है.

इससे पहले जो जानकारी सामने आ रही थी, उसके मुताबिक, एसपी आरएलडी को 30 से 32 सीटें देने को तैयार थी, जबकि जयंत चौधरी 50 सीटें मांग रहे थे.

ADVERTISEMENT

अब अखिलेश ने जयंत के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर सीटों पर सहमति बनने के संकेत दिए हैं. इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है, ”श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर.”

इसके अलावा जयंत चौधरी ने भी अखिलेश के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की है.

पिछले दिनों एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था, “आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन अंतिम दौर में है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.” वहीं, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि आरएलडी और एसपी साथ ही रहेंगी. उन्होंने कहा था कि नवंबर के अंत तक इसको लेकर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: SP के साथ गठबंधन को लेकर बोले शिवपाल- ”जल्द हो फैसला, नहीं तो…”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT