पिता स्वामी मौर्य की हार पर आया संघमित्रा का बयान, BJP पर भी बोलीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का अपने पिता की हार पर बयान सामने आया है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की हार पर संघमित्रा ने कहा है, ”जिसके पास जनादेश है वह राजा है…हो सकता है कि मेरे पिता, अन्य नेता लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर हों.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”मैंने कभी अपने पिता के लिए प्रचार नहीं किया, अगर मैंने किया तो मुझे सबूत दिखा दो. जब मैं (यूपी चुनाव के दौरान पिता के समर्थन में) आई, तो सभी ने देखा कि मैंने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, और एक बेटी होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं अपने पिता के साथ खड़ी रहूं.”
बता दें कि 2 मार्च को अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला होने के बाद संघमित्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि, अब बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा है, ”मैं बीजेपी पर कुछ भी आरोप नहीं लगा रही हूं. मैं पार्टी में सिर्फ उन लोगों पर आरोप लगा रही हूं जो इसे और हमारे काम को बदनाम कर रहे हैं.”
संघमित्रा का दावा- हमले में पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लगी चोट, BJP वालों ने मुझे भी घेरा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT