UP विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव: नितिन अग्रवाल ने नरेंद्र वर्मा को हराया, किसे कितने वोट मिले?
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन के साथ समाजवादी पार्टी (एसपी) के बागी विधायक नितिन अग्रवाल राज्य की विधानसभा के उपाध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन के साथ समाजवादी पार्टी (एसपी) के बागी विधायक नितिन अग्रवाल राज्य की विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं.
बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एसपी के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा और पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने रविवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके बाद सोमवार को इस चुनाव के लिए मतदान हुआ.
मतदान में कुल 368 वोट पड़े और वैध मतों की संख्या 364 रही. वैध मतों में नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 वोट मिले. वहीं, नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मतदान शुरू होने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने परंपरा को तोड़ने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया. इसके अलावा कांग्रेस ने भी चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला किया.
दरअसल, परंपरागत तौर पर मुख्य विपक्षी दल के विधायक को ही विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जाता रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया. नितिन अग्रवाल के पिता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में इस समय बीजेपी के 304 सदस्य हैं. सदन में एसपी के 49, बीएसपी के 16, अपना दल के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार और तीन निर्दलीय, दो असंबद्ध सदस्य, राष्ट्रीय लोकदल और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के एक-एक सदस्य हैं.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
गैस का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा, चुनाव में BJP को महंगा पड़ेगा: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT