नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर स्वतंत्र देव ने अखिलेश यादव को क्यों दी ‘बधाई’?
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया है.
स्वतंत्र देव ने लिखा है, ”अखिलेश जी, 2024 में पूरी तरह से खाली होने के बाद आप अपने विदेशी सैर-सपाटे के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाईट ले सकेंगे…हार्दिक बधाई!”
अखिलेश जी, 2024 में पूरी तरह से खाली होने के बाद आप अपने विदेशी सैर-सपाटे के लिए नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाईट ले सकेंगे…हार्दिक बधाई!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 24, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी इस एयरपोर्ट के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश में दिख रही है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को बताया गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में 25 नवंबर को दोपहर एक बजे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य बनने की दिशा में अग्रसर हो जाएगा.’’
रणनीतिक नजरिए से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले सिद्धार्थनाथ ने अखिलेश को कहा ‘क्रेडिट चोर’
ADVERTISEMENT