मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता: स्वतंत्र देव

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होती.

सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर देश और राज्य का अपमान करने और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनता. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में ईमानदार नेता सिर्फ बीजेपी के पास ही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे नेता इसके उदाहरण हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लक्ष्मीजी’, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के हाथी, समाजवादी पार्टी (एसपी) की साइकिल और कांग्रेस के हाथ के पंजे पर बैठकर नहीं आती हैं. लक्ष्मी कमल के फूल पर ही बैठकर आती हैं.’’

UP चुनाव: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर BJP का खास फोकस, 1 महीने तक गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT