अखिलेश का आरोप- ‘हमारे फोनों को सुना जा रहा है, CM खुद रिकॉर्डिंग सुनते हैं’
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सत्तारूढ़ बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सत्तारूढ़ बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- ”हमारे सभी फोनों को सुना जा रहा है. हमारे जितने भी फोन हैं समाजवादी पार्टी कार्यालय के, या हमारे संबंधी जितने भी लोग हैं, उनके मोबाइल को सुना जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग सुनते हैं. सोचिए ये अनुपयोगी सरकार है.”
एसपी नेता राजीव राय समेत अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद एसपी चीफ ने इनकम टैक्स विभाग और ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का जिक्र करते हुए कहा, ”अभी तक तो ये सस्थाएं उनके लिए थीं, जो सरकार में हैं. उनकी सरकार कैसे हटाएं, उसके लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार न बन जाए इसके लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल होगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके आगे उन्होंने कहा, ”पूरा देश जानता है कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारने लगती है, इन संस्थाओं को आगे करती है.”
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है, बीजेपी वही तरीके अपना रही है कि केंद्रीय एजेंसियों के जरिए कैसे डराया धमकाया जाए.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”मगर जिस तरीके का माहौल उत्तर प्रदेश में है, योगी सरकार बचेगी नहीं. जनता ने मन बनाया है कि योग्य सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. इनसे ज्यादा अनुपयोगी कोई हो नहीं सकता, जिसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया हो.”
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का जिक्र कर अखिलेश ने कहा, ”गृह राज्य मंत्री टेनी, कौन नहीं जानता कि उन पर क्या आरोप हैं, क्या दिल्ली की सरकार नहीं जानती? क्या यूपी की सरकार नहीं जानती? आखिरकार सरकार क्यों बचा रही है उनको?”
लखनऊ में हुई बीजेपी-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को लेकर उन्होंने कहा,
ADVERTISEMENT
”निषाद समाज के साथ जो धोखा हुआ, केवल निषाद समाज नहीं, बल्कि पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, ब्राह्मण समाज के साथ जो हुआ, कौन नहीं जानता. मंच पर किस खुशी के साथ बुलाया गया था निषाद समाज के लोगों को, वादा किया गया था कि आपकी सब मांगें पूरी जाएंगी, आरक्षण मिल जाएगा. लेकिन मुझे खुशी है इस बात की कि निषाद समाज ने अपनी मांगों को नहीं छोड़ा. उन्हें अगर मंच पर भी चढ़ना पड़ा तो मंच पर भी चढ़ गए, उन्होंने सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम किया. फिर दबाव बनाया गया कि ये खबरें न चल जाएं. इस अनुपयोगी सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है.”
अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा, ”याद कीजिए कि जिस समय सरकार बनी-बनी थी इन्होंने गंगा जल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाया था, गंगा जल को पूरे मुख्यमंत्री आवास में छिड़कवाया था. कभी किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया होगा, जैसे अनुपयोगी मुख्यमंत्री ने किया.”
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत एसपी सरकार ने की: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT