यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा विधायक काले कपड़ों में पहुंचे
यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़ों में पहुंचे. सपा कार्यकर्ता काली शॉल काली सदरी और कुछ नेता पूरी की पूरी काली वेशभूषा में नजर आए. सपा नेताओं के मुताबिक, मोबाइल और पोस्टर बैनर बन कर दिया तो अब प्रदर्शन का यही तरीका बचा है.
गौरतलब है कि लखनऊ पूर्वी से विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि देने के बाद आज सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. बुधवार को यूपी का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.वसत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक सुबह 9 बजे होगी.
मोबाइल ले जाने पर रोक
विधानसभा का संचालन नई नियमावली से होगा. पिछले सत्र में पारित विधानसभा की नई नियमावली के तहत विधानसभा संचालित की जाएगी. विधानसभा की नई रूल बुक के अनुसार विरोध प्रदर्शन के लिए सदन के अंदर बैनर-पोस्टर ले जाने को प्रतिबंधित किया गया है. यही नहीं माननीयों के सदन में मोबाइल के जाने पर भी रोक होगी.
4 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4 बजे (मंत्रिपरिषद) कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव का अनुमोदन सहित करीब दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे. इसमें सभी मंत्री अपने विभाग के कामकाज का प्रस्तुतीकरण देंगे. साथ ही मंत्रियों के साथ विधानमंडल के सत्र पर भी चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैबिनेट बैठक में उच्चतर सेवा नियमावली 1975 में संशोधन, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली, निजी क्षेत्र के तीन निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र जारी करने, यूपी एग्रो में समूह घ के कार्मिकों को कृषि विभाग के विभिन्न विभागों में समायोजित करने सहित करीब 26 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
सूत्रों के मुताबिक, राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है. इससे राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ होगा.
ADVERTISEMENT